SBI e Mudra Loan 2024 : 59 मिनट के अंदर 50000 रूपए तक राशि मिलेगी तुरंत , जाने आवेदन प्रकिया |

SBI e Mudra Loan 2024 ,

भारत सरकार द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने व उद्योगों को विस्तार करने के लिए एसबीआई मुद्रा लोन स्कीम शुरू की गई है | इस स्कीम के अंतर्गत छोटे-मोटे उद्योगों जो अपना उद्योग का विस्तार करना चाहते हैं , या नया उद्योग शुरू करना चाहते उन्हें कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा | इस स्कीम के जरिए  Micro, Small, and Medium Enterprises. (MSME ) बैंक के द्वारा व्यापारिक क्षेत्र में उद्यमी को 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है | जो व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है , वह इस स्कीम के तहत SBI e Mudra Loan 2024 के लिए आवेदन कर सकता है | यह स्कीम उद्यमियों के लिए लाभकारी है अगर आप अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं | और लोन की आवश्यकता है तो इस योजना (स्कीम ) से आपको लाभ मिल सकता है इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े |

स्कीम के बारे में , ( SBI e Mudra Loan 2024)

स्कीम का नाम प्रधानमंत्री (Sbi e -mudra loan )
बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
लागू वर्ष 2018
लाभार्थी नए व्यापार शुरू करने, और बढ़ाने वाले उद्यमी
उद्देश्य व्यापारिक क्षेत्र को बढ़ावा देना या नए उद्यमी को व्यापार शुरू करने के लिए सहायता राशि के रूप में ऋण प्रदान करना |
आवेदन online /offline
official Website Click here
SBI e Mudra Loan 2024

स्कीम्स के बारे में , SBI e Mudra Loan 2024

भारत सरकार द्वारा 2018 में pm mudra loan schemes प्रारंभ की गई थी | जिसके तहत एसबीआई मुद्रा लोन प्रदान करता है | e mudra loan यह MSME छोटे और मध्यम व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों को अपने व्यापार शुरू करने या उनका विस्तार करने हेतु एसबीआई मुद्रा लोन यानी कि कम ब्याज दर पर एसबीआई द्वारा लोन प्रदान किया जाता है | इस योजना में उद्यमियों को बैंक द्वारा 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है ,जिसकी ब्याज दर 8.4 परसेंट से शुरू होकर 12.35 परसेंट प्रतिवर्ष रहती है | जिसकी अधिकतम भुगतान समय सीमा 5 वर्ष तक निर्धारित है | इस योजना से मुख्यतः उन्हें लाभ प्राप्त होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है वह अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस योजना से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी |

sbi e mudra loan के प्रकार

Pm mudra loan के तहत तीन प्रकार के लोन एसबीआई मुद्रा लोन के अंतर्गत अन्य लोन दिए जाते हैं |SBI e Mudra Loan 2024

शिशु लोन : यह लोन ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जो व्यक्ति अपना खुद का नया व्यापार प्रारंभ करना चाहते हैं | जिसके अंतर्गत उन्हें 10000 से 50000 तक का लोन प्रदान किया जाता है वह इस लोन का भुगतान लगभग 1 वर्ष के भीतर कर सकते हैं |

किशोर लोन : इसके अंतर्गत उन व्यक्तियों को लोन प्रदान किया जाता है जो पहले से ही व्यापारिक क्षेत्र में मौजूद थे वह अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं अपना व्यापार बढ़ाने हेतु उन्हें 50000 से 5 लाख तक लोन प्रदान किया जाता है इसकी भुगतान अवधि 3 वर्ष तक निर्धारित है |

तरुण लोन : इस प्रकार का लोन उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है ,जिन्होंने व्यापार क्षेत्र में अपना व्यापार पूरी तरह फैला लिया है , इसमें 5 से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है | इस लोन की भुगतान होती अवधि 5 वर्ष तक है |

लाभ और विशेषताएं SBI e Mudra Loan 2024

व्यापार शुरुआत : बेरोजगारी व्यक्ति जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक ना है वह एसबीआई मुद्रा लोन लेकर व्यापार शुरू कर सकता है ,

व्यवसाय विस्तार e mudra loan व्यक्तियों द्वारा अपने व्यापार में विस्तार आधुनिकरण तथा व्यापार में उत्पादन बढ़ाने के लिए मशीनरी खरीदने के उद्देश्य से लिया जाता है |

कम ब्याज दर e mudra loan लोन के अंतर्गत दिए गए लोन राशिफल 8.4% से लेकर 12.30 % तक प्रतिवर्ष ब्याज दिया जाता है|

इस योजना के तहत छोटे व्यापारी एक लाख तक का लोन ले सकते हैं और साथ ही इसमें सबसे दिलचस्प बात है कि आवेदनकर्ता को कोई अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी , योजना के अंतर्गत एसबीआई मुद्रा लोन घर बैठे ऑनलाइन से भी ले सकते हैं बैंक के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं है तथा सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ 59 मिनट के भीतर व्यक्ति एसबीआई से 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं | SBI e Mudra Loan 2024

SBI e Mudra Loan 2024

SBI e Mudra Loan 2024पात्रता,

  1. भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. योजना के तहत आवेदनकर्ता का एसबीआई में या किसी भी अन्य ब्रांच में अपना सेविंग बचत चालू खाता होना अनिवार्य है |
  3. योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता लघु उद्योग में होना चाहिए |
  4. योजना के तहतSbi या अन्य बैंक में आवेदन करता का 6 माह से अधिक पुराना बचत चालू खाता होना चाहिए|
  5. योजना के तहत बैंक में आवेदन की केवाईसी कंपलीट होनी चाहिए |
  6. योजना के अनुसार आवेदन करता का आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए , ध्यान रहे की व्यक्ति का मोबाइल नंबर बैंक शाखा में दिया गया नंबर लिंक हो |

दस्तावेज SBI e Mudra Loan 2024

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन करता का बैंक खाता विवरण
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता व्यवसाय का प्रमाण जानकारी
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रति
  • दुकान स्थापना का प्रमाण पत्र।

SBI e Mudra Loan 2024 लोगो द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न ?

1. SBI e Mudra Loan 2024 में कितना ऋण ले सकते है |

sbi e mudra loan में लाभार्थी के द्वारा 1 लाख से लेकर 10 लाख तक लोन लिया जा सकता है | परन्तु बशर्ते उद्यमी को व्यवसाय शुरू करने के लिए instant 50000 तक की राशि मिल सकती है | अत्यधिक राशि लेने के लिए व्यक्ति को व्यवसाय बढ़ाना होगा | उच्च स्तर पर अपने उद्योग को दर्शाना होगा | तभी लाभार्थी को बैंक के द्वारा अत्यधिक राशि का भुगतान किया जाएगा |

2.SBI e Mudra Loan 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? क्या मै 10 लाख तक की राशि ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से ले सकता है ?

SBI e Mudra Loan 2024 में आवेदन करने की प्रकिया बहुत सरल है | सबसे पहले व्यक्ति को e mudra loan sbi को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर पंजीयन करना होगा | उसमे व्यक्ति के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जानकारी के द्वारा लॉगिन किया जाएगा | लॉगिन होने के बाद व्यक्ति के सामने आवेदन पत्र दिखेगा उसमे मांगी गई सारी जानकारी भरकर उसे सबमिट कर दीजिये | 10 लाख तक की बड़ी राशि प्रदान करने हेतु व्यक्ति को बैंक में जाकर verification प्रकिया फॉलो करनी होगी |

Leave a Comment