krishi yantra anudan yojana mp 2024 : किसानो को कृषि यंत्रो के लिए नहीं लेना पड़ेगा कर्ज ; सब्सिडी देकर सरकार निभाएगी अपना फर्ज |

krishi yantra anudan yojana mp :

krishi yantra anudan yojana mp : यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है | और आपकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है की आप अपने खेती के लिए कृषि उपकरण जैसे ट्रेक्टर , ट्रॉली , कृषि यंत्रो को खरीद सकते है | आज हम इसी बात पर सरकार द्वारा चलाई जा रही MP kissan anudan yojana के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे | ताकि आपको कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही, कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राफ्त हो | साथ ही योजना की अन्य जानकारी भी आप तक सही रूप से पहुंचे | आपसे आग्रह है की हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगे तो हमारे चैनल को फॉलो करे | और हमारे द्वारा आपको किसानो से जुडी जानकारी समय -समय पर मिलती रहेगी |

योजना की पृष्टभूमि krishi yantra anudan yojana mp :-

योजना का नाम किसान अनुदान योजना
Launched By मध्यप्रदेश सरकार
विभाग का नाम किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश
लागू वर्ष 2023 -24
लाभार्थी मध्यप्रदेश के किसान
उद्देश्य मध्यप्रदेश के किसानो को कृषि यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन
Official Website Click here
krishi yantra anudan yojana mp

योजना के बारे में ; krishi yantra anudan yojana mp –

मध्यप्रदेश सरकार किसानो के लिए कई प्रकार की योजना लागू कर रही है ; इसी के तहत जो किसान खेती करके देश को अनाज उपलब्ध करवाते हैं , इस समय खेती करने के लिए कई प्रकार के नए-नए उपकरण तैयार हो गए हैं | परंतु किसान उन्हें भारी कीमतों की वजह से खरीद नहीं पाते हैं | इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी किसान अनुदान योजना प्रारंभ की गई है | इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि उपकरणों को खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी | जिससे किसान बिना किसी आर्थिक तंगी या हिचखिचाहट के खेती के लिए कृषि उपकरणों को खरीद सकेंगे | आप भी किसान और अपनी खेती करने के लिए कृषि यंत्र की आवश्यकता है , परंतु भारी कीमतों की वजह से परेशान है | और ऐसी ही किसी योजना की तलाश में है | तो यह योजना आपके लिए लाभकारी हो सकती है | इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लिए आइए जान लेते है इसकी संपूर्ण प्रक्रिया , लाभ ,पात्रता ,दस्तावेज आदि लाभ प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पड़े ताकि कोई जानकारी छूट न जाए | krishi yantra anudan yojana mp

यह भी पढ़े !

योजना की अन्य जानकारी krishi yantra anudan yojana mp

krishi yantra anudan yojana mp : किसान पूरे देश में खाने के लिए अनाज उपलब्ध करवाते हैं | उन्हें खेती के लिए कई प्रकार के उपकरणों की आवश्यकता भी होती है | जिससे अच्छा उत्पादन और आसानी से खेती की जा सके इसी के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा mp kissan anudan yojana लागू की गई है | इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरणों को खरीदने पर 30% से लेकर 50% तक की अनुदान सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी | जिससे आसानी से कृषि उपकरण प्राफ्त कर सके | योजना के अंतर्गत किसानों को 40000 से 60000 तक की अनुदान सब्सिडी प्रदान की जाएगी | योजना के तहत महिला किसान को अधिक प्राथमिकता और अधिक लाभ प्रदान किया जाएगा |

योजना का उद्देश्य krishi yantra anudan yojana mp

krishi yantra anudan mp : आज के युग में कई परिवर्तन आ गए है | कई नए-नए उपकरणों का भी जन्म हुआ है | इसी प्रकार खेती करने के लिए भी कई प्रकार के आधुनिक कृषि उपकरण आ गए | परंतु भारी कीमतों की वजह से किसान इन्हे खरीद नहीं पाते , इसी प्रकार एमपी सरकार द्वारा हाल ही में प्रारंभ की गई एमपी किसान अनुदान योजना जिसके तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर अनुदान सब्सिडी प्रदान करना है , या आधुनिक कृषि उपकरणों को किसानो तक पहुंचना है | ताकि किसान कृषि उपकरणों की सहायता से अच्छा उत्पादन व आसानी से खेती कर सके योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सके |

krishi yantra anudan yojana mp

योजना की विशेषता (शर्ते ) krishi yantra anudan yojana mp

  1. योजना के अंतर्गत किसान द्वारा ऑनलाइन जमा किए गए दस्तावेजों के अनुसार जिला अधिकारी द्वारा ऑनलाइन खरीद स्वीकृति मंजूरी आदेश जारी किया जाएगा |
  2. योजना के तहत किसान को उपकरण पर अनुदान तभी प्राफ्त हो पाएगा , जब वह उपकरण अनुदान के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेगा |
  3. लाभार्थी किसान को आवेदन रद्द होने के पश्चात वह 6 माह तक पुन: आवेदन जमा करने के पात्र नहीं होंगे |
  4. योजना के अंतर्गत लाभार्थी द्वारा डीलर चयनित करने के बाद नया डीलर बदलने की अनुमति नहीं है | या असंभव है|
  5. किसान को उपकरण की राशि का भुगतान डीलर को ऑनलाइन पेमेंट ,चेक , या बैंकिंग माध्यम से ही करना होगा | नगद राशि स्वीकार नहीं होगी|
  6. योजना के तहत डीलर के माध्यम से दस्तावेज या देयक आदि पोर्टल पर अपलोड करने के 7 दिवस के भीतरी विभाग की अधिकारी द्वारा उपकरण तथा दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा ।

योजना का लाभ krishi yantra anudan yojana mp

  • लाभार्थी किसानों को उपकरणों पर सरकार द्वारा 30 से 50% तक सब्सिडी दी जाएगी |
  • योजना के तहत लाभार्थी किसानो को 40 हजार से 60 हजार तक की अनुदान सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी |
  • योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के किसान सब्सिडी के जरिये कृषि करने के लिए कृषि उपकरण खरीद सकते है |
  • महिला किसान को अधिक रियायत के साथ-साथ अधिक विशिष्ट लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना से किसानों को कृषि उपकरण खरीदने में काफी सहायता प्राप्त होगी |

योजना की पात्रता krishi yantra anudan yojana mp

  1. ट्रेक्टर – योजना के तहत
  • किसी भी प्रकार के कृषक ट्रेक्टर को खरीद सकते है |
  • वही कृषक योजना के अंतर्गत पात्र होंगे , जिन्होंने गत वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर की खरीद पर विभाग की किसी भी योजना का अनुदान प्राफ्त नहीं किया हो |
  • योजना के तहत ट्रेक्टर या पावरटिलर में से किस एक उपकरण पर ही अनुदान प्राफ्त होगा |

2. स्वचालित कृषि उपकरण – रीपर कम बाइंडर , स्वचलित रीपर , राईस ड्रॉस प्लांटर |

  • योजना के तहत कोई कृषक उपरोक्त उपकरण खरीद सकते है |
  • वही कृषक इसके पात्र होंगे | जिन्होंने गत वर्षो तक उक्त यंत्रो में से किसी पर भी विभाग में किसी भी योजना के तहत अनुदान प्राफ्त नहीं किया हो |
  • स्प्रिंटल ड्रिप सिस्टम / रेनगन डीज़ल / विद्युत् पंप |

3. ट्रेक्टर से चलित यंत्र

  • कोई भी कृषक ट्रेक्टर से चलने वाला कोई भी यंत्र खरीद सकता है परन्तु उसके पास स्वंय के नाम से एक ट्रेक्टर होना चाहिए |
  • सभी कृषक जिनके पास स्वंय के नाम से भूमि है वह पात्र होंगे |
  • जिस कृषक द्वारा वर्षो में सिंचाई उपकरणों का लाभ ले लिया है वह पात्र नहीं होंगे |
  • इलेक्ट्रिक पंप का इस्तेमाल करने के लिए कृषक के पास विद्युत कनेक्शन होना चाहिए |
krishi yantra anudan yojana mp

आवश्यक दस्तावेज krishi yantra anudan yojana mp :

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बिजली प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बी – १ फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक
  • कनेक्शन का प्रमाण |
  • भूमि दस्तावेज |

योजना का ऑनलाइन आवेदन krishi yantra anudan yojana mp

मध्यप्रदेश किसान यंत्र अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है

  • सबसे पहले, लाभार्थी किसान को आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल krishi yantra anudan yojana mp official Website पर जाना होगा |
  • “नया किसान पंजीकरण” पर क्लिक करें।
  • अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और ‘आगे बढ़ें’ पर टैप करें।
  • अपने सभी दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • मध्यप्रदेश किसान यंत्र अनुदान योजना पंजीकरण फॉर्म में आपके द्वारा भरे गए सभी विवरणों को दोबारा जांचें।
  • अंत में, ‘लागू करें’ बटन पर क्लिक करें।

एक बार जब आप नए किसान के रूप में अपना पंजीकरण करा लें, तो अपने जमा किए गए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट लें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए अपने पास रखें।

krishi yantra anudan yojana mp

FAQ’s krishi yantra anudan yojana mp

1. मध्यप्रदेश किसान यंत्र अनुदान योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

मध्यप्रदेश किसान यंत्र अनुदान योजना 2024 में किसानो को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 60,000 से 80,000 तक की सब्सिडी मिलती है | यह राशि सीधे डीलर के खाते में ऑनलाइन पेमेंट के जरिये जाती है |

2. किसान अनुदान योजना में कृषि उपकरण की सूची में कौन कौन से उपकरण शामिल है?

  • रोटावेटर
  • पावरटिलर
  • ट्रेक्टर (20 हार्सपावर से अधिक )
  • स्वचलित रीपर
  • ट्रेक्टर माउलेड / ऑपरेटर स्पेयर
  • पेड्डी ट्रांसप्लांटर
  • सीड ड्रिल
  • सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल
  • रीपर कम बाइंडर
  • मल्चर
  • मल्टीक्रोप्स प्लांट्स
  • पावरवीडेंट
  • जीरो ड्रिल
  • हैप्पी सीडर
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर
  • पावर हैरो
  • लेज़र लैंड लेवलर
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर

सिंचाई उपकरण

  • पाइपलाइन सेट
  • ड्रिप सिस्टम
  • स्प्रिंकलर सिस्टम
  • डीज़ल पंप सेट
  • रेन गन सिस्टम
  • इलेक्ट्रिक पंप सेट

Leave a Comment