pmkvy 4.0 (2024) : अपने मनपसंदीदा कोर्स में शून्य फीस में पाए फ्री ट्रैनिंग और फ्री सर्टिफिकेट ; आज ही यहाँ से करे आवेदन !

pmkvy 4.0 (2024) :

pmkvy 4.0 (2024) : आज के समय में (pmkvy) पीएम कौशल विकास योजना की काफी चर्चा हो रही है | वैसे तो इस योजना को काफी लोगो ने पसंद किया है | चर्चा भी क्यों ना हो इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों युवाओ को फ्री ट्रैनिंग के साथ फ्री सर्टिफिकेट दिया जा रहा है | जिसके कारण युवाओं को भविष्य में रोजगार पाने में काफी सहायता मिलेगी | यदि आप भी इस योजना के तहत पात्र की श्रेणी में आते है | तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको योजना से जुडी जानकारी अवगत करांएगे |

योजना के बारे में ; pmkvy 4.0 (2024)

आज के समय में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | इसी के चलते बेरोजगार युवाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई है | इस योजना में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा | ताकि वह रोजगार के अवसर स्वयं ढूंढ सके | योजना के तहत लाभार्थी आवेदक को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिमाह वेतन और फ्री सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा | प्रशिक्षण के जरिए युवाओं को एक खास स्किल उजागर होगी | जिसके जरिए वह किसी भी सरकारी या निजी कंपनी में अपनी स्किल अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे |

यह भी पढ़े !

पीएम कौशल विकास योजना free प्रशिक्षण क्षेत्र pmkvy 4.0 (2024)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम कौशल विकास योजना देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्रारंभ की गई है | इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को किसी विशेष कार्य में ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वयं रोजगार बनने के काबिल बनाया जाएगा | इस योजना के तहत 40 तकनीकी क्षेत्र है | जिसमें आवेदक युवा अपनी इच्छा अनुसार किसी भी क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकता है |

  • परिधान कोर्स सूचि तथा
  • कृषि कोर्स सूची आदि
  • फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  • इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स सूची
  • निर्माण कोर्स सूची
  • माल तथा पूंजी कोर्स लिस्ट
  • बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  • सुंदरता तथा वैलनेस सूची
  • रबर कोर्स सूची
  • रिटेल कोर्स लिस्ट
  • पावर इंडस्ट्री कोर्स लिस्ट
  • प्लंबिंग कोर्स सूची
  • माइनिंग कोर्स सूची
  • एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स लिस्ट
  • लोजिस्टिक्स कोर्स सूची
  • स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स लिस्ट
  • हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स सूची
  • टेक्सटाइल्स कोर्स सूची
  • टेलीकॉम कोर्स लिस्ट
  • सिक्योरिटी सर्विस कोर्स सूची
  • लाइफ साइंस कोर्स लिस्ट
  • लेदर कोर्स सूची
  • आईटी कोर्स लिस्ट
  • आयरन तथा स्टील कोर्स सूची
  • स्वास्थ्य देखभाल कोर्स सूची
  • ग्रीन जॉब्स कोर्स लिस्ट
  • जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स सूची
  • फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  • भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स लिस्ट
  • मोटर वाहन कोर्स लिस्ट etc.
pmkvy 4.0 (2024)

योजना के लाभ pmkvy 4.0 (2024)

  • योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है | यह बिल्कुल मुफ्त है |
  • प्रशिक्षण के समय युवा को प्रतिमाह 8000 की राशि दी जाएगी |
  • ट्रेनिंग प्रशिक्षण पूरी होने पर युवक को मुक्त सर्टिफिकेट दिया जाएगा | इससे सरकारी या प्राइवेट सेक्टर के रोजगार अवसर प्राप्त हो सकेंगे |

योजना की पात्रता pmkvy 4.0 (2024)

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक युवा बेरोजगार होना चाहिए |
  • योजना के तहत आवेदक करने के लिए युवा कम से कम दसवीं पास होना चाहिए |
  • पीएम कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कोर्सेज का ही चयन कर सकता है |

आवश्यक दस्तावेज pmkvy 4.0 (2024)

  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • अकाउंट नंबर बैंक पासबुक
  • पासवर्ड फोटो
  • दसवीं अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र

योजना की आवेदन प्रकिया pmkvy 4.0 (2024)

  1. pmkvy 4.0 की आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाएं |
  1. होमपेज पर quick links ऑप्शन पर क्लिक करे |
  2. स्किल इंडिया विकल्प चुनें।
  3. PMKVY 4.0 ऑनलाइन पंजीकरण 2023 के लिए “उम्मीदवार के रूप में पंजीकरण करें” पर क्लिक करें।
  4. सटीक विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें।
  5. फॉर्म सबमिट करें और दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
  6. उम्मीदवार डैशबोर्ड पर पहुंचें और प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना का चयन करें।
  7. व्यक्तिगत विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  8. पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन पत्र जमा करें।

Leave a Comment