Atal pension yojana 2024,
Atal pension yojana : क्या आप मजदूर वर्ग की श्रेणी में आते हैं ,असंगठित मजदूर है या आपकी वार्षिक आय 3 लाख से कम है | ऐसे व्यक्तियों के लिए भारत सरकार ने नागरिकों के लिए अटल पेंशन योजना लागू की गई है यह एक पेंशन योजना है | अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद ₹1000/ ₹2000/ ₹3000 / ₹5000 की राशि प्रतिमाह लाभार्थी के योगदान के आधार पर दिए जाएगी | आज के आर्टिकल में अटल पेंशन योजना के बारे में पढ़ेंगे , योजना को समझने के लिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे |
योजना की पृष्टभूमि atal pension yojana ,
योजना का नाम | प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना |
Launched by | श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री , केंद्र सरकार |
विभाग का नाम | Department of Financial Services and the Pension Reforms Development Authority (PFRDA) |
लागू वर्ष | 2015 |
लाभार्थी | असंगठित मजदूर , कम आय वाले व्यक्ति |
उद्देश्य | पेंशन देना | |
आवेदन प्रकिया | ऑफलाइन /ऑनलाइन |
योजना का चार्ट 1. | Click here |
योजना का चार्ट 2. | Click here |
Official website | Click here |
योजना के बारे में , atal pension yojana
केंद्र सरकार द्वारा सेविंग स्कीम को बढ़ाने के लिए कई योजना चलाई जा रही है | इसी के तहत सेविंग योजना को बढ़ावा देते हुए सरकार ने अटल पेंशन लागू की है | इस योजना में निवेशक को अपनी योग्यता के अनुसार निवेश करना होता है | मैच्योरिटी के वर्ष के बाद हर महीने निवेशक को 1000 से ₹5000 तक की पेंशन राशि दी जाती है | यह योजना भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू कि गई थी | निवेशक को 18 से 40 वर्ष तक निवेश करना होता है | साथ ही अटल पेंशन योजना में कई सारे लाभ भी मिलते है | देश की बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर वर्ग को इसमें पात्र माना गया है | इस योजना में मिलने वाली पेंशन राशि वृद्धजनो के लिए बुढ़ापे का सहारा है | इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी | और उनका जीवन आनंद में कटेगा | इस योजना के जरिये परिवार के 18 वर्ष से अधिक व्यक्ति इसका लाभ ले सकते है | केंद्र सरकार से जुड़ी सभी योजनाओं के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिए और हमारे चैनल को फॉलो कीजिए |
योजना के उद्देश्य atal pension yojana ,
- देश के असंगठित मजदूर , गरीबी रेखा के परिवार , कमजोर व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए मैच्योरिटी के उम्र के बाद पेंशन प्रदान करना |
- सेविंग्स स्कीम्स को बढ़ावा देना |
- वृद्धअवस्था में व्यक्तियों की मदद करना |
- व्यक्तियों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देना |
- आत्मनिर्भर बनाना |
योजना के लाभ व विशेषताए atal pension yojana ,
- लाभार्थी को बड़ी ब्याज दर पर 60 वर्ष के बाद 5000 तक की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी |
- आवेदककर्ता 18 से 40 वर्ष तक निवेश कर सकता है |
- 60 वर्ष से पहले राशि निकालने की सुविधा |
- लाभार्थी के उम्र की योग्यता के अनुसार निवेश करना होगा |
- लाभार्थी को पेंशन के साथ अन्य बीमा संबधित सुविधाएँ |
- आवेदक की मुर्त्यु होने पर नॉमिनी को मिलेगी पूरी राशि |
- लाभार्थी को राशि जमा करने की बैंक के माध्यम से सुविधा |
- सरल आवेदन प्रकिया |
योजना की पात्रता atal pension yojana,
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- आवेदक किसी भी सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |
- आवेदक की आय 3 लाख़ से अधिक नहीं होना चाहिए |
- आवेदक का सेविंग्स खाता होना चाहिए |
यह भी पढ़े ! atal pension yojana
- Ayushman bharat yojana 2024 : 5 लाख तक का मुफ्त इलाज ; सिर्फ इन बातों का रखे ध्यान
- pradhanmantri suryoday yojana : हर घर में होगा सोलर पैनल , सरकार दे रही सब्सिडी , जाने प्रकिया|
- pradhanmantri ujjwala yojana 2024 ; 2024 में इन महिलाओ को भी मिलेंगे फ्री गैस कनेक्शन ; कहीं आप तो नहीं , जाने प्रकिया |
- pm kisan samman nidhi ( pm kisan yojana) 2024 : किसानो को मिलेंगे हर माह 2000 रूपए ; 17 वी क़िस्त के लिए हो जाए तैयार |
योजना के आवश्यक दस्तावेज atal pension yojana
- पहचान पत्र – आधार कार्ड , पैन कार्ड |
- मोबाइल नंबर ( आधार लिंक )
- नॉमिनी जानकारी पत्र
- बैंक पासबुक
- फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
FAQ ‘s atal pension yojana ,
1. अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करे ?
अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरकर अपने नजदीकी बैंक के माध्यम से आवेदन करना होगा | बैंक के द्वारा फॉर्म को स्वीकृत किया जाएगा | और लाभार्थी अपनी योग्यता के अनुसार चुनी हुई राशि को बैंक खाते के माध्यम से मासिक क़िस्त के रूप में भरा जाएगा |
2.अटल पेंशन योजना में आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे ?
अटल पेंशन योजना में आवेदन के स्टेटस करने के दो ऑनलाइन तरीके कुछ इस प्रकार है : –
1.अटल पेंशन योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट के होमपेज पर अटल पेंशन योजना का स्टेटस चेक करे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | आवेदक मोबाइल नंबर दर्ज करके otp के माध्यम से अपना स्टेटस चेक कर सकता है स्टेटस में आवेदक को e -statement , profile , और अन्य जानकारी प्राफ्त होगी |
2. अटल पेंशन योजना Application के माध्यम से सरकार द्वारा इस योजना का application play store पर उपलब्ध है | वहाँ से आवेदक को डाउनलोड करना होगा | एप्लीकेशन के माध्यम से लाभार्थी को समय-समय पर e statement , जमा राशि , आदि जानकारी का पता चल सकेगा|
3. अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है ?
अटल पेंशन योजना में आवेदक को अपनी योग्यता के अनुसार उम्र के आधार पर पैसा भरना होता है | यह पैसा आवेदक को 60 वर्ष के बाद 5000 रूपए तक पेंशन के रूप में मिलता है | आइए हम कुछ उदारहण के तौर पर चार्ट के माध्यम से आवेदक की जमा राशि देखते है |
4. अटल पेंशन योजना में आवेदक की मुर्त्यु होने पर कितनी राशि मिलती है ?
अटल पेंशन योजना में आवेदक की मुर्त्यु होने पर आवेदक को उसकी योग्यता अनुसार भरी जाने वाली कुल राशि प्राफ्त होगी | साथ ही आवेदक को बीमा राशि एवं अन्य सुविधा भी मिलेगी |
5. अटल में योजना में लाभ ले रहे आवेदक सरकार किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले सकते है या नहीं ?
अटल पेंशन योजना में लाभ ले रहे आवेदक को अन्य किसी भी पेंशन योजना में लाभ नहीं दिया जाएगा | अटल पेंशन योजना में लाभार्थी को मिल रही पेंशन बाकी अन्य पेंशन से अधिक है | एवं इस योजना में अन्य कई लाभ भी दिए जाते है |
1 thought on “Atal pension yojana 2024 ; बुढ़ापे का सहारा बनेगी यह स्कीम , प्रतिमाह मिलेंगे 5000 रूपए |”