Best Education loan in india 2024
Best Education loan in india भारतीय बैंक छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को देखते हुए ऋण प्रदान करनेमे हमेशा अहम भूमिका निभाते आ रहे चाहे वो विदेश मे रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना हो या अपने ही देश में,ये ऋण कम ब्याज दर प्रति वर्ष से शुरू होकर लंबे समय की अवधि तक छात्रो को पूर्ण भुगतान जैसे कई सारे लाभ देते हैं।ये ऋण छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य करते है। जिसमे छात्रों की ट्यूशन फीस, छात्रवास शुल्क यात्रा शुल्क, बीमा और अन्य खर्चे शामिल होते हैं। यहऋण छात्रो के जीवन में finacial condition को आसान बनाते है।
1लाख से लेकर 1 करोड़ तक की राशि पर ये कम ब्याज दर, पूर्णभुगतान अवधि के साथ ,छात्रो की शैक्षणिकयात्रा में सहायता प्रदान करते है।इसके अतिरिक्त, ये लोन ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, Training Students, skills development course, सहित कई सारे शैक्षणिक क्षेत्र में आर्थिक सहायताप्रदान करते हैं। इस लोन के लिए छात्र ऑनलाइन याऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने Admission Slip, Marksheet, Education record की आवश्यकता होती है।
बैंकों द्वारा शिक्षा के महत्व को देखते हुए चुने हुए कोर्सेज इंस्टीट्यूट लोन Amount और Eduaction activities परिवार की भुगतान क्षमता संपत्ति और इनकम जैसे कारकों को देखते हुए लोन को स्वीकृत किया जाता हैं इन लोन के द्वारा छात्रों को अपने शैक्षणिक यात्रा में बाधाओं को कम करने में सहायता मिलती है
Best Education loan in india 2024,
1. | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
2. | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
3. | punjab national Bank |
4. | Canara bank |
5. | IDBI Bank |
6. | बैंक ऑफ बड़ौदा |
7. | Axis Bank |
8. | HDFC Bank |
9. | Kotak Mahindra Bank |
10. | IDFC First Bank |
Best Education loan in india
1 .देश :भारत में शिक्षा प्राप्त करने वाले के छात्रों के लिए लागू किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन प्रूफ डॉक्युमेंट्स और लोन देने वाले बैंक की आवश्यकता के अनुसार दस्तावेज।
2. विदेशी :यह ऋण उन छात्रों के लिए लागू होता है जो विदेश में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं यह लोन हवाई यात्रा आवास और ट्यूशन फीस जैसे खर्चों पर निर्भर करता है
3.स्नातक : ऋण स्नातक कोर्स जो 4 साल का होता है यह छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता ही साथ ही छात्रों के फीस, यात्रा शुल्क आदि खर्चों में मदद करता है
4. पोस्ट ग्रेजुएट: यह कोर्स आमतौर पर 2 वर्ष का होता है जो छात्रों को उनके क्षेत्र में रुचि से कार्य करने में उनकी मदद करता है
5 . Skill development course: यह छात्रों के बाहरी क्षमताओं को बढ़ाता है इसमें रोजगार की संभावना बढ़ती है छात्रा के जीवन में स्किल निखारना एवं टेक्नोलॉजी फील्ड में कुछ करने का यह अच्छी भूमिका निभाता है
Best Education loan in india शामिल खर्चों की सूची
1. ट्यूशन फीस
2.हॉस्टल फीस
3.विदेश में पढ़ने वालों के लिए यात्रा
4.बीमा प्रीमियम
5. पुस्तकों /ड्रेस
6.परीक्षा पुस्तकालय शुल्क
7.कंप्यूटर और लैपटॉप
8.अन्य खर्च Trip, projects, work etc.
यह भी पढ़े !
Best Education loan in india विशेषता एवं लाभ
1. एक करोड़ तक लोन मिल सकता है
2.लंबे समय अवधि लोन ले सकते हैं
3. भारत और विदेश में पढ़ाई के लिए शिक्षा लोन
4.छात्राओं को ऋण ब्याज पर विशेष छूट
5.फास्ट लोन प्रक्रिया
6.पूर्ण भुगतान प्रक्रिया
TOP BANKS IN INDIA 2024 Best Education loan in india
1. स्टेट बैंक आफ इंडिया: sbi एजुकेशन लोन एसबीआई एजुकेशन लोन भारत के भीतर एवं विदेश में रहकर शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है इसकी ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से 11.75% प्रति वर्ष तक रहती है यह छात्रों को ट्यूशन फीस यात्रा किराया एवं विदेश में आवास अन्य खर्चों में सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है 20लाख रुपए से लेकर ज्यादा की राशि पर इसमें ₹10000 प्रोसेसिंग फीस लगती है।
2. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भारत में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए प्रोसेसिंग फीस शून्य है विदेश में पढ़ाई करने वालों के लिए प्रोसेसिंग फीस 1% है। अधिकतम राशि ₹15000 है इसमें सालाना ब्याज की दर 8.10 प्रति वर्ष से 10.7% प्रतिवर्ष तक रहती है
3.पंजाब नेशनल बैंक भारत में अध्ययन के लिए शून्य रुपए processing fees हैं।विदेश में अध्ययन करने के लिए ₹10000 processing fees है इसमें सालाना ब्याज की दर 9.20 % प्रतिवर्ष से शुरू होकर 10.55 परसेंट तक रहती है
4.केनरा बैंक यह सिर्फ भारत में अध्ययन करने के लिए छात्रों के लिए है प्रोसेसिंग फीस के साथ बीमा कवरेज की एवं अन्य सुविधा भी यह बैंक प्रदान करता है इसमें सालाना ब्याज दर 9.5% पप्रतिवर्ष से शुरू होती है .|
5.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक इसमें ब्याज 10% वर्ष से 15% वर्ष तक रहती है इसमें प्रोसेसिंग फीस लोन राशि 1.5% तक चली जाती है इसमें छात्रों की बीमा कवरेज एवं अन्य खर्च भी शामिल होते हैं ।
Education loan Documents, Best Education loan in india
1.Admission slip for education इंस्टीट्यूट.
2. marksheet previous year
3.date of birth proof
4.ID card
5.salary slip परिवार
6.bank statement परिवार
7.पासपोर्ट साइज फोटो
8.विदेश में पढ़ाई के लिए उपयुक्त वीजा
9.आवेदन पत्र
10.निवासी प्रमाण पत्र
11.आय का प्रमाण पत्र
लोगों द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न Best Education loan in india
1. क्या छात्र ऋण माफ किया जा रहा है ?
छात्र ऋण किसी भी बैंक के द्वारा माफ नहीं किया जा सकता है परंतु आप किसी भी सरकारी योजना के जरिए ऋण को माफ करवा सकते हैं सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं आ रही है जो लोगों की लोन माफ करने की सुविधा प्रदान कर रही है यदि छात्र किसी कारणवश ऋण चुकाने में असमर्थ हैं तो आप सीधे बैंक शाखा से संपर्क कर ऋण की अवधि बढ़ा सकते हैं और एक वित्तीय भुगतान हो सकता है ।
2.क्या मैं 10वीं एवं 12वीं कक्षा में लोन ले सकता हूं ?
लोन देने वाली शाखा पर निर्भर करता है कि वह छात्र मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहा है ऐसी स्थिति में ऋण दाता लोन दे सकते हैं यह अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है जिसे परिवार आय , प्रचलित संस्था, कोर्स ,फीस अन्य खर्चो को मिलाकर ऋणदाता लोन को मंजूरी देते हैं
3.क्या मैं लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं ?
जी हां बिल्कुल आप लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं सबसे पहले आप लोन जिस शाखा से लेना चाहते हैं इसकी आधिकारिक वेबसाइट को open कीजिए,लोन सैंक्शन में जाकर एजुकेशन लोन अप्लाई कीजिए अपनी सारी जानकारी एकदम सही भेजिए और अप्लाई बटन पर क्लिक कर दीजिए शाखा की टीम के द्वारा आपको 24 घंटे की भीतर संपर्क किया जाएगा और उनके बताए गए अनुसार डॉक्यूमेंट अटैच कर दीजिए आपकी लोन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ।
4.क्या मैं अपना लोन स्टेटस चेक कर सकता हूं ?
अपने ऋण का स्टेटस चेक करने के लिए संबंधित शाखा के कस्टमर केयर नंबर से बात कर सकते हैं या फिर शाखा की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से भी आप अपना loan status चेक कर सकते हैं।