Bihar protsahan yojana 2024 ; 10 वी उत्तीर्ण बालक/बालिका को मिलेंगे 10000 रूपए | जाने किसे मिलेगा लाभ ?

Bihar protsahan yojana 2024,

Bihar protsahan yojana 2024, : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई बालक /बालिका योजना के अंतर्गत बिहार सरकार द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थी जिन्होंने दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया उन्हें 10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी | आप भी बिहार राज्य के विद्यार्थी है, और दसवीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं तो यह योजना आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी | आइये जान लेते हैं योजना की संपूर्ण प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज,आदि योजना का लाभ लेना चाहते हैं | तो हमारा यह लेख अंत तक जरूर पड़े | और बिहार सरकार की अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के बेल आइकॉन पर सब्सक्राइब करे |

योजना की पृष्टभूमि Bihar protsahan yojana 2024,

योजना का नाम बिहार बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना
Launched By मुख्यमंत्री ( बिहार सरकार )
विभाग का नाम शिक्षा विभाग
लागू वर्ष अगस्त 2023
लाभार्थी 10 वी उत्तीर्ण बालक /बालिका
उद्देश्य शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना |
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
Official Website Click Here
Bihar protsahan yojana 2024,

योजना के बारे में , Bihar protsahan yojana 2024,

Bihar protsahan yojana 2024, : भारत सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने व विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कई योजनाओं को लागू किया जा रहा है ,इसी प्रकार विकास के दौर में राज्य की सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा बिहार में पढ़ रहे विद्यार्थियों के हित में एक बहुत ही शानदार योजना ”मुख्यमंत्री बालिका बालक प्रोत्साहन योजनाप्रारंभ की गई है | इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी जिन्होंने अच्छे अंक से दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की है , उन्हें 10000 की प्रोत्साहन राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹8000 की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी | योजना के अंतर्गत एसटी /एससी वर्गों की विद्यार्थियों को लाभ दिया जाएगा | इस योजना से गरीब परिवारों के बच्चे को जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सहायता मिलेगी | बिहार सरकार की सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी हमारे चैनल को फॉलो कीजिये |

यह भी पढ़े ! Bihar protsahan yojana 2024,

योजना के लाभ Bihar protsahan yojana 2024,

  • योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के बालक बालिका को लाभ मिलेगा |
  • दसवीं कक्षा के बालक बालिकाओं को सरकार द्वारा दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी में आने पर 10000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी | द्वितीय श्रेणी में आए बालक बालिकाओ को 8000 रूपए दी जाऐंगे |
  • योजना का उद्देश्य बिहार राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना और लोगो को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है |
  • सहायता राशि विद्यार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी |

योजना पात्रता Bihar protsahan yojana 2024,

  • बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
  • योजना के अंतर्गत विद्यार्थी के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी विभाग में कार्यरत नहीं होना चाहिए |
  • योजना के अंतर्गत विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक से कम होनी चाहिए |
  • योजना के अंतर्गत विद्यार्थी प्रथम एवं दिव्तीय श्रेणी से पास होना चाहिए |

आवश्यक दस्तावेज Bihar protsahan yojana 2024,

  1. पहचान पत्र आधार कार्ड
  2. दसवीं कक्षा का रिजल्ट
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक पासबुक
  5. पासवर्ड साइट फोटो
  6. विद्यार्थी का ईमेल ऐड्रेस
  7. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  8. जाती प्रमाण पत्र
  9. आय प्रमाण पत्र

Bihar protsahan yojana 2024,

bihar protsahan yojana

FAQ’s

1. बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना (Bihar protsahan yojana 2024,) में आवेदन कैसे करे ?

Bihar protsahan yojana 2024, : आप घर बैठे हमारे द्वारा बताये गए तरीके से बिहार बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की सहायता राशि प्राफ्त कर सकते है | यदि आपके परिवार में इसका कोई पात्र है तो अवश्य बताए , और अपने परिवार के 10 कक्षा में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को योजना के बारे में बताये जिससे वे सरकार की प्रोत्साहन राशि का लाभ ले सके |

  • सबसे पहले आपको बिहार सरकार की बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | होमपेज पर पर आपको 10 कक्षा के मेरिट में आये छात्रों की सूची अध्ययन वर्ष के जरिए देखनी होगी |
  • सूची में अपना नाम देखने के बाद लाभार्थी को लाभ लेने के लिए समय नहीं लगेगा | सूची में नाम के जरिये पोर्टल अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स के आधार पर पुष्टि आसानी से कर पाएँगे |
  • अब लाभार्थी को Apply ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | नियम एवं शर्तो का पालन करके आगे की प्रकिया जारी रखनी होगी |
bihar protsahan yojana 2024
  • लाभार्थी को फॉर्म में दी गई जानकारी के आधार पर अपनी जानकरी भरनी होगी | आवेदन फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होंगे | जानकरी की पुष्टि होने के बाद अंतिम प्रकिया को जारी रखते हुए फॉर्म को सबमिट कर दीजिये |
  • लाभार्थी के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राफ्त होगा | दो क़िस्त में बालक / बालिका को योजना Dbt के माध्यम से सहायता राशि खाते में डाली जाएगी |

2. बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना (Bihar protsahan yojana 2024,) 2024 में क्या बदलाव हुए है ?

बिहार सरकार द्वारा बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना 2024 में बदलाव करते हुए पहले विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म भरना होता था परन्तु अब लाभार्थी के द्वारा पहले मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिये पंजीयन करना होता है | जिसमे बालक /बालिका की बेसिक जानकारी , और Ekyc प्रकिया मौजूद है |

3. बिहार सरकार की प्रोत्साहन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे ?

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना में अपना नाम चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाकर नई सूची लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करके बालक / बालिका अपना नाम पंजीयन नंबर के आधार पर चेक कर सकते है |

4. बिहार सरकार की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली तो क्या करे ?

बिहार सरकार . बिहार बालक /बालिका प्रोत्साहन योजना (Bihar protsahan yojana 2024,) की प्रोत्साहन राशि चेक करने लिए आप हमारे द्वारा बताये गए निम्न तरीकों का उपयोग कर सकते है |

  • कक्षा 10 वी उत्तीर्ण संस्था या विद्यालय से संम्पर्क करना होगा |
  • आवेदन फॉर्म दी गई जानकारी सही है या नहीं चेक करे |
  • मार्कशीट और अन्य दस्तावेज में आपका नाम , पिताजी का नाम , जन्म दिनांक सही मैच करे |
  • जिला अधिकारी से ईमेल या ऑफिस से संम्पर्क करे | हो सके तो आवेदन पत्र के माध्यम से संम्पर्क करे |
  • पोर्टल के अधिकारियो से संम्पर्क करे | बिहार हेल्पलाइन नंबर से से भी मदद ले |

Leave a Comment