E-mudra Apply Instant Loan: सरकार का बड़ा ऐलान ! मिलेगा 50 हजार से 10 लाख का लोन

E -mudra Apply Instant Loan (2024) : अगर आप अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं। और लोन की आवश्यकता है। तो इस योजना (स्कीम ) से आपको लाभ मिल सकता है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारी एक लाख तक का लोन ले सकते हैं। और साथ ही इसमें सबसे दिलचस्प बात है। कि आवेदनकर्ता को कोई अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी , योजना के अंतर्गत ई मुद्रा लोन घर बैठे ऑनलाइन से भी ले सकते हैं बैंक के चक्कर लगाने की भी आवश्यकता नहीं है। तथा सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ 59 मिनट के भीतर व्यक्ति 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

E-mudra Instant loan क्या है।

भारत सरकार द्वारा व्यापार को बढ़ावा देने व उद्योगों को विस्तार करने के लिए ई मुद्रा लोन स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत छोटे-मोटे उद्योगों जो अपना उद्योग का विस्तार करना चाहते हैं , या नया उद्योग शुरू करना चाहते उन्हें कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्कीम के जरिए  Micro, Small, and Medium Enterprises. (MSME ) बैंक के द्वारा व्यापारिक क्षेत्र में उद्यमी को 10 लाख तक का लोन प्रदान किया जाता है।  

E-mudra Instant loan पात्रता मापदंड

  1. भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  2. योजना के तहत आवेदनकर्ता का किसी भी ब्रांच में अपना सेविंग बचत चालू खाता होना अनिवार्य है।
  3. योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता लघु उद्योग में होना चाहिए।
  4. योजना के तहत बैंक में आवेदनकर्ता का 6 माह से अधिक पुराना बचत चालू खाता होना चाहिए।
  5. योजना के तहत बैंक में आवेदन की केवाईसी कंपलीट होनी चाहिए।
  6. योजना के अनुसार आवेदक का आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए , ध्यान रहे की व्यक्ति का मोबाइल नंबर बैंक शाखा में दिया गया नंबर लिंक हो।

E-mudra Instant loan आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदन करता का बैंक खाता विवरण
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता व्यवसाय का प्रमाण जानकारी
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रति
  • दुकान स्थापना का प्रमाण पत्र।

E-mudra Instant loan आवेदन प्रकिया ऑनलाइन

  • e Mudra Loan 2024 में आवेदन करने की प्रकिया बहुत सरल है | सबसे पहले व्यक्ति को e mudra loan की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पंजीयन करना होगा | उसमे व्यक्ति के मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जानकारी के द्वारा लॉगिन किया जाएगा।
  • लॉगिन होने के बाद व्यक्ति के सामने आवेदन पत्र दिखेगा उसमे मांगी गई सारी जानकारी भरकर उसे सबमिट कर दीजिये।
  • 10 लाख तक की बड़ी राशि प्रदान करने हेतु व्यक्ति को बैंक में जाकर verification प्रकिया फॉलो करनी होगी।

इस लोन की सबसे ख़ास बात तो या है की मुद्रा लोन में 10 लाख से कम राशि के लिए आवेदन करने पर आवेदक को 59 मिनट के अंदर मांगी गई लोन राशि बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।

PhonePe Personal Loan Apply: मात्र 5 मिनट में Phone Pe से मिलेगा 5 लाख का लोन, देखिए प्रक्रिया

1 thought on “E-mudra Apply Instant Loan: सरकार का बड़ा ऐलान ! मिलेगा 50 हजार से 10 लाख का लोन”

Leave a Comment