Girls Savings Scheme : सुकन्या समृद्धि योजना- बेटियों को बढ़ावा देने और उनके विकास के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसी प्रकार बेटियों के भविष्य के लिए सरकार द्वारा हाल ही में चर्चित सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर को बढ़ाया गया । इस योजना में सरकार द्वारा ₹8.02 परसेंट के हिसाब से ब्याज दिया जाता है। योजना के अंतर्गत न्यूनतम राशि ₹250 और अधिकतम ₹2.50 लाख रुपए सालाना जमा करने होते हैं। और योजना में कम से कम 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है। अगर आपके भी घर में एक छोटी कन्या है। जिसकी उम्र 10 वर्ष से कम है। और आप भी इसी प्रकार निवेश करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य हेतु रकम जमा करना चाहते हैं। तो आप इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं।
यदि आप अच्छा खासा रिटर्न पाना चाहते हैं। तो आप अपनी कन्या के नाम से म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। आप sip स्कीम में प्रतिमाह निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। चलिए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना और SIP में सबसे फायदेमंद और सबसे अच्छा रिटर्न किस योजना में मिलता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 प्रतिमाह जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न
यदि आप अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में प्रतिमाह 5000 निवेश करते हैं। तो यह राशि साल भर में 60,000 और 15 साल तक यह राशि 9 लाख हो जाएगी। इतना इन्वेस्ट करने के बाद आपको योजना में इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है। परंतु आप यह रकम अभी नहीं निकाल सकते यह रकम लोक रहेगी यह रकम आप तभी निकल सकते हैं। जब बिटिया 21 वर्ष की मेच्योर बालिका हो जाएगी। योजना में 8 .20% ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो योजना में 1,87,1031 ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 2,77,1 03 रुपए प्राप्त होंगे।
SIP में प्रतिमाह 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा रिटर्न
योजना के तहत आप प्रत्येक माह म्युचुअल फंड्स में 5000 जमा करते हैं। तो 15 सालों में आपको 9 लाख जमा करने होंगे और साथ ही इस योजना में 12% की ब्याज दर पर रिटर्न दिया जाता है। इसी प्रकार अगर हम 12% के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 15 सालों में 9 लाख निवेश करना होगा और 9 लाख निवेश करने पर 16 लाख का ब्याज प्राप्त होगा।
यदि आप अपने रकम 15 सालों में निकाल लेते हुए तो आपको 25 लाख प्राप्त होंगे जो की सुकन्या योजना के अंतर्गत 21 सालों में प्राप्त हो रहे रिटर्न के लगभग बराबरी है।
चलिए जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना और SIP में से किस में सबसे ज्यादा मिलेगा फायदा
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं। तो आपको तीन प्रकार से टैक्स में छूट प्राप्त होगी।
- सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत हर साल जमा होने वाली राशि पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
- दूसरा योजना में प्राप्त हर साल ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
- तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली संपूर्ण रकम पर भी कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
- यानी कि माना जाए तो यह बिल्कुल टैक्स फ्री है।
निष्कर्ष : वहीं अगर हम SIP की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाला रिटर्न निश्चित रिटर्न होता है। परंतु SIP में गारंटीड रिटर्न नहीं प्राप्त हो सकता है। क्योंकि यह मार्केट linked स्कीम है। ऐसे में sip में यदि 12% ब्याज दर माना जाए तो सुकन्या के मुकाबले sip में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।
Mujhe paiso ki zarurat aa main bhut gareeb Ghar se hu