hdfc parivartan scheme 2023 -24,
hdfc parivartan scheme : भारत सरकार एवं भारतीय बैंक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए योजनाएँ लागू कर रहे है | इसी के आरंभ में HDFC Bank द्वारा एचडीएफसी परिवर्तन स्कीम प्रारंभ की गई है | जिसका मुख्य उद्देश्य मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है | इस योजना के तहत पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों और डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, आदि कोर्स करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना है | ऐसे विद्यार्थी जिनकी पढ़ाई व्यक्तिगत या परिवारिक समस्या या अन्य किसी वित्तीय समस्या के कारण शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ है | उन्हें अपनी पढ़ाई जारी करने के लिए स्कॉलरशिप योजना के तहत 75000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | आज के इस आर्टिकल के माध्यम से विद्यार्थियों से जुडी schoolarship योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे | इस योजना का कैसे लाभ ले , आवेदन प्रकिया क्या होगी , पात्रता जैसे कई मुद्दों को जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े |
hdfc parivartan scheme योजना की पृष्टभूमि,
स्कीम का नाम | HDFC Bank Parivartan’s ECSS Programme 2023-24 |
Launched By | Hdfc बैंक |
लागू वर्ष | 2023 -24 |
लाभार्थी | 1 – 12 कक्षा के विद्यार्थी, ग्रेजुएशन , पोस्ट ग्रेजुएशन , डिप्लोमा मेधावी विद्यार्थी |
उद्देश्य | शिक्षा को बढ़ावा देना , जरूरतमदं विद्यार्थी को सहायता प्रदान करना | |
आवेदन प्रकिया | Online |
Official Website | Click here |
hdfc parivartan scheme (ECSS programme ) क्या है ?
hdfc parivartan scheme : भारतीय बैंक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे है | इसी के चलते एचडीएफसी बैंक ने मेधावी छात्रों के लिए एक स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की है HDFC Bank द्वारा चलाई गई योजना के तहत कक्षा 1 से लेकर 12 तक और ग्रेजुएशन डिप्लोमा आदि कोर्स करने वाले मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | इस योजना के अंतर्गत एचडीएफसी बैंक द्वारा जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति खराब है , या किसी कारणवश अपनी पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पा रहे हैं, वे पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं उनके लिए Hdfc बैंक द्वारा अपनी पढ़ाई नियंत्रित करने के लिए 75000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है , ताकि मेधावी विद्यार्थीयो को अपनी पढ़ाई छोड़ना ना पड़े, एचडीएफसी बैंक को भारत का अग्रणी बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता कहा जाता है |
hdfc parivartan scheme पात्रता,
शैक्षणिक स्थिति hdfc parivartan scheme
- 1 से 12 कक्षा तक विद्यार्थी योजना के तहत पात्र होंगे जो किसी निजी या सरकारी स्कूल में अध्ययनरत हो |
- Under ग्रैजुएट कोर्सेज विद्यार्थी योजना के अनुसार आवेदक विद्यार्थी भारत में मान्यता प्राफ्त किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज या विश्वविद्यालयो में ग्रेजुएशन कोर्स जैसे (बीए, बीएससी ,कॉम ,बीएससी, बीटेक,)आदि कोर्स कर रहा हो |
- post ग्रेजुएट विद्यालय योजना के तहत आवेदनकर्ता निजी कॉलेज विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स कर रहा हूं (जैसे M.tech, M.A, M.sc. MCA etc. )
- विद्यार्थियों को पिछली कक्षा कम से कम 55% से पास करनी होगी |
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- योजना के तहत ऐसे विद्यार्थियों को अधिक वरीयता दी जाएगी, जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है या पारिवारिक समस्या या किसी कारणवश खर्च उठाने में असमर्थ है वह अपनी शिक्षा को छोड़ने का संकल्प बना चुके हैं| hdfc parivartan scheme
hdfc parivartan scheme documents ,
- आधार कार्ड / Driving license /voter id
- previous year मार्कशीट
- अध्यन्नरत वर्ष का प्रवेश पत्र
- भुगतान रसीद (शुल्क )
- identity Card
- संस्थान पहचान पत्र
- जाती प्रमाण पत्र ( विशेष आवश्यकता के लिए )
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- संस्था रजिस्ट्रेशन प्रूफ
- फोटो
hdfc parivartan scheme ऑनलाइन प्रोसेस,
- hdfc parivartan scheme के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर login कीजिये |
- अपनी पंजीकृत आईडी के साथ लॉग इन करें और Application पेज को Open कीजिए | यदि पंजीकृत नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर , gmail id से पंजीकृत करे |
- लॉगिन करने के बाद लाभार्थी ECSS Programme के पेज पर आ जाएंगे |
- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए Start Application बटन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी स्पष्ट सही भरे |
- दस्तावेज़ अपलोड करें
- यदि आवेदन में भरी गई सभी जानकर सही पाई जाती है तो अंतिम प्रोसेस को सबमिट करे |
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न ? hdfc parivartan scheme
1. कक्षा स्तर पर किसको कितनी राशि मिलेगी ?
- 1 से 6 तक की कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 15000रूपए स्कूलरशिप |
- 7 से 12 कक्षा (डिप्लोमा ,आईटीआई) में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 18000 रूपए |
- सामान्य ग्रेजुएशन( बी.ए , बी.sc ) की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए 30000 रूपए |
- प्रोफेशिनल ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए 50000 रूपए |
- सामान्य पोस्ट ग्रेजुएशन (M .A ) की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए 35000 रूपए |
- प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए 75000 रूपए |
2. How to check Application Status in hdfc parivartan scheme .
hdfc parivartan scheme में विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म apply करने के बाद application Status चेक करने की सुविधा दी गई है | स्टेटस चेक करने के लिए लाभार्थी को अपने मोबाइल से ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद check Application Approve status पर क्लिक करके लाभार्थी अपनी schoolarship की जानकारी प्राफ्त कर सकते है |
The state lottery that has been going through delays seemed to be not really known to be. How accomplish you possess excitement with Powerball? The lure possessed happened to be really planned for 11:30pn EST (04:30 GMT) on Tuesday, but fairly obtained location on Wednesday evening at around 9:00an (14:00 GMT). No-one explained the jackpot in Saturday’s have, but there possess ended up 16 accessibility move matching the five big characters to obtain $1m each. https://institutogdali.com/blog/index.php?entryid=146610Only one some various other Powerball jackpot appeared at 41 consecutive photos. The probabilities of generating the jackpot appeared to end up one in 292.2 million, Powerball claims.