indira gandhi smartphone yojana 2024 : तीसरी लिस्ट में ऐसे करे नाम चेक ; जाने प्रकिया |

indira gandhi smartphone yojana 2024,

indira gandhi smartphone yojana : राजस्थान सरकार देश में महिलाओं को संयुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है | इसी के तहत राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना आरंभ की गई है | पहले चिरंजीवी योजना में लाभ ले रही महिलाओ को ये फ़ोन दिए जा रहे थे | परन्तु हालही में सरकार ने योजना में कुछ बदलाव किये है | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा 3 साल की इंटरनेट सुविधा के साथ फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कौन सी महिला लाभार्थी है , इसकी पात्रता क्या होगी , संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में | अगर आप भी स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़े|

योजना की प्रष्टभूमि ( indira gandhi smartphone yojana),

योजना का नाम मुख्यमंत्री indira gandhi free smartphone yojana
Launched By राजस्थान सरकार
विभाग का नाम जन सूचना विभाग राजस्थान
लागू वर्ष 2023-24
उद्देश्य चिरंजीवी परिवार की 1.33 करोड़ महिलाओ को स्मार्टफोन देना |
लाभार्थी चिरंजीवी योजना की महिलाऐ
आवेदन प्रकिया ऑफलाइन
Official Website Click Here
indira gandhi smartphone yojana

योजना क्या है ? ( indira gandhi smartphone yojana),

महिलाओं को जागरूक करने वह उन्हें सशक्त बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना लागू की गई है | इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा सभी महिलाओं और छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं | इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के 1.33 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे | साथ ही 3 साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा और मोबाइल कालिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी | योजना के अंतर्गत पहले चरण में कक्षा 9से 12 की छात्रा की अध्यनरत छात्रा , महाविद्यालय ,आईटीआई , विधवा पेंशन प्राप्त महिलाएं, को फ्री स्माटफोन मिलेगा | इस योजना से छात्राओं को अपनी पढ़ाई में मदद मिलेगी | फ्री स्मार्टफोन से महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं के बारे में सूचना मिलती रहेगी | छात्राऐ फ्री इंटरनेट के लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई करके अपना भविष्य सवार सकती है | स्मार्टफोन के जरिये महिलाऐ Digital Bharat बनने में अपनी भूमिका निभाएगी |

योजना के लाभ एवं विशेषता ( indira gandhi smartphone yojana),

  • योजना के तहत 1.33 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा |
  • योजना के अंतर्गत 40 लाख महिलाओं को लाभ मिल गया है |
  • योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा एवं कालिंग सुविधा प्राफ्त होगी |
  • समय -समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी स्मार्टफोन के माध्यम से महिलाओं को प्राफ्त होगी |

पात्रता ( indira gandhi smartphone yojana),

  1. आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. योजना के अंतर्गत चिरंजीवी परिवार की मुखिया महिला को लाभ प्राप्त होगा |
  3. 9 वी कक्षा से नीचे बालिका को नहीं मिलेगा लाभ |
  4. एकल / विधवा पेंशन प्राप्त करने वाली महिला को भी योजना का लाभ प्राप्त होगा|
  5. मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाली महिला भी होगी पात्र |
  6. शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाली महिला भी प्राप्त होगी|

indira gandhi smartphone yojana

डॉक्यूमेंट ( indira gandhi smartphone yojana),

  1. पहचान पत्र – आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,छात्रों की आईडी कार्ड
  2. स्कूल कॉलेज छात्राओं के enrollment कार्ड,
  3. विधवा महिला जन आधार कार्ड ,
  4. मोबाइल नंबर,
  5. पासपोर्ट फोटो।
  6. पेंशन प्राप्त महिला का प्रमाण ,
  7. 18 वर्ष से कम उम्र वाली छात्राओं को परिवार की भी चिरंजीवी योजना से जुड़ी महिलाओं का आधार कार्ड सहित उपस्थिति|  

ऑफलाइन आवेदन प्रकिया ( indira gandhi smartphone yojana),

indira gandhi smartphone yojana के ऑफलाइन आवेदन होंगे | पात्र महिलाओ एवं छात्राओं के क्षेत्र में कैंप के माध्यम से महिलाओं के फॉर्म भरे जाएंगे | ऑफिशल अधिकारियों के द्वारा समय -समय पर indira gandhi smartphone yojana के फ्री शिविर लगाए जाएगें | इसकी सुचना पात्र महिलाओ को अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से दी जाएगी | आर्टिकल में बताये गए डॉक्मेंट्स के आधार पर पात्र महिलाओ एवं छात्राओं का आवेदन फॉर्म भरा जाएगा | महिलाए राजस्थान सरकार के हेल्पलाइन नंबर से भी शिविर की जानकारी प्राफ्त कर सकती है | योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी official Website या कैंप के माध्यम से जानकारी प्राफ्त कर सकती है|

indira gandhi smartphone yojana : FAQs

1. योजना में अपना नाम कैसे चेक करू?

indira gandhi smartphone yojana में लाभार्थी को नाम चेक करने के लिए official Website पर जाना होगा | वेबसाइट के होमपेज पर महिला फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट चेक ऑप्शन क्लिक करना होगा | शिविर में भरे गए आवेदन की रसीद के द्वारा लाभार्थी अपने मोबाइल नंबर व पंजीकरण संख्या भरकर अपना नाम चेक कर सकते है |

2. फ्री स्मार्टफोन के साथ क्या मिलेगा?

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही indira gandhi smartphone yojana के तहत चिरंजीवी पात्र महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन वितरण किए जा रहे है | साथ ही 3 साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा एवं कालिंग सुविधा भी प्रदान की जाएगी | इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा |

Leave a Comment