Join Indian Air Force Agniveer Vayu Intake 02/2025 Batch Recruitment 2024 , Apply online.

Indian Air Force में अगर आप बहुत लंबे समय से किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है अभी हाल ही में Indian Air Force Vayu Intake 02/2025 Batch 2024 में 12th पास साइंस स्ट्रीम और 3year डिप्लोमा उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Indian Air Force Batch Recruitment 2024

भारतीय वायु सेवा ने अग्निवार वायु के पदों पर नई Batch का शुभारंभ किया है यह सूचना भारतीय वायु सेवा ने ऑफिशल नोटिफिकेशन के माध्यम से दी है योग्य उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपना ऑनलाइन पंजीयन कर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं इसमें 12वीं पास साइंस स्ट्रीम विद्यार्थी और 3 साल का मैकेनिक फील्ड में डिप्लोमा छात्र इस भर्ती का लाभ ले सकते हैं।

अगर आप Indian Air Force की इस Batch में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Indian Air Force भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।  आप इस जानकारी की सहायता से बहुत ही आसानी से इस Indian Air Force में विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Overview

Indian Air Force Batch Recruitment 2024
OrganizationIndian Air Force
Post NameVayu Intake 02/2025 Batch
Total PostsNA
Category Jobs
Online registration dates08 julai to 27 Julai 2024
Job LocationAll India
Educational Qualification12th Mathematics stream + ITI/B.Tech (relevant trade)
Age Limit17.5 to 21 years
Selection ProcessWritten Test + interview
MSRTC Apprentice 2024 Official Websitehttps://agnipathvayu.cdac.in/
यह भी पढ़े : Central Bank of India CBI Safai Karamchari & Sub Staff Recruitment 2024.

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Eligibility criteria

1.   न्यूनतम 50% अंकों के साथ गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ 10+2 इंटरमीडिएट। और अंग्रेजी में 50% अंक। या न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी / सूचना प्रौद्योगिकी) में 3 साल का डिप्लोमा और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक। 

या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गैर-व्यावसायिक विषय भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स जिसमें कुल 50% अंक और अंग्रेजी में 50% अंक हों। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

अन्य फिर विज्ञान विषय पात्रता: न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 इंटरमीडिएट और अंग्रेजी में 50% अंक।

या अंग्रेजी में न्यूनतम 50% कुल और 50% अंकों के साथ 2 साल का वोकेशन कोर्स।


2. अग्निवीर वायु Medical health

ऊंचाई न्यूनतम: 152.5

सीएमएस छाती का विस्तार: 5 सीएमएस

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Apply Documents

* आधार कार्ड 

* पैन कार्ड 

* ड्राइविंग लाइसेंस 

* दो पासपोर्ट साइज फोटो 

* हस्ताक्षर 

* मोबाइल नंबर 

* ईमेल आईडी 

* जाति प्रमाण पत्र 

* निवास प्रमाण पत्र

* पोस्ट अनुसार शैक्षणिक योग्यता

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Post Details

Post NameVacancies
Indian Air Force Agniveer Vayu Intake 02/2025 Batch NA

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Salary

YearsMonthly Package
1st30,000-/
2nd33,000-/
3rd36,500-/
4th40,000-/
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के रूप में 4 साल के बाद निकास - सेवा निधि पैकेज के रूप में 11.71 लाख रुपये + कौशल प्राप्त प्रमाणपत्र। 25% तक भारतीय वायुसेना के नियमित कैडर में नामांकित किया जाएगा

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Fees Details

* सामान्य/ओबीसी: 550/-
* एससी/एसटी व् महिला : 550/-
* पीएच उम्मीदवार: 550/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई मॉप्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान मोड के माध्यम से करें ।

Indian Air Force Batch Recruitment 2024 Apply Online Short

* सर्वप्रथम आपको इस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/ पर जाना है और अपना रजिस्ट्रेशन करना है।

* रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा पोर्टल को लॉगिन करना है।

* पोर्टल को लॉगिन करते ही एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

* एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

* फोटो सिग्नेचर सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करने हैं।

* अपनी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

* आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास अवश्य रख लें।


अगर आप Indian Air Force इस अप्रेंटिस में आवेदन करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा अगर आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक को फॉलो करते हैं, तो हम बहुत ही आसानी से इस Batch में आवेदन कर पाएंगे।

1 thought on “Join Indian Air Force Agniveer Vayu Intake 02/2025 Batch Recruitment 2024 , Apply online.”

Leave a Comment