Mp Police Constable Physical Official Date 2024:प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे शुरू होगी परीक्षा ; भोपाल से आये निर्देश।

Mp Police Constable Physical Official Date 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल {MPESB} भोपाल ने आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) के 7411 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक आयोजित की थी। इस परीक्षा का परिणाम 7 मार्च 2024 को मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जारी कर दिया गया है। अब मंडल ऑफिसियल नोटिफिकेशन के माध्यम Mp Police Constable Physical की ऑफिसियल डेट्स की सुचना दे दी है। आइए आज के आर्टिकल में जाने कब होगी फिजिकल की परीक्षा और किस स्थान पर होगी।

अगर आपने भी मध्यप्रदेश राज्य की पुलिस भर्ती में कट ऑफ किया है। तो , आपके लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है। हालिया दिनों में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा पुलिस भर्ती में फिजिकल के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमे उन्होंने सही तारीख का उल्लेख नहीं किया था। परन्तु नए नोटिफिकेशन के माध्यम से अब फिजिकल की तारीख और स्थान का भी खुलासा किया गया है। इस परीक्षा सफल उम्मीदवारों को अब अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PPT) के लिए बुलाया जाएगा।

Mp Police Constable Recruitment 2024 Overview

Post का नाम Mp Police Constable Recruitment 2024
पोस्ट डिटेल्स आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो)
परीक्षा दिनांक 12 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023
पद 7411
आयु सीमा 18 वर्ष से 33 वर्ष
आवेदन फीस For General / Unreserved Category Applicants -Rs. 500/-
For SC/ST/OBC/EWS Category Applicants – Rs. 250/-
Recruitment Authority Madhya Pradesh Employees Selection Board (MP ESB)
Official Website http://www.esb.mp.gov.in
Also Read : MP Vocational teacher Recruitment 2024;₹20,000 सैलरी के साथ जाने ना दे यह मौका ;आज ही करे आवेदन।

Mp Police Constable Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET )
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण{Medical}

Mp Police Constable Physical Official Date 2024

  • यह परीक्षा 23 सितंबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक दस अलग-अलग स्थलों पर आयोजित की जाएगी,
  • 29 सितंबर 2024 से 3 अक्टूबर 2024
  • 15 अक्टूबर 2024 से 22 अक्टूबर 2024
  • 28 अक्टूबर 2024 से 3 नवंबर 2024 को अवकाश रहेगा।

नोट : परीक्षा प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे शुरू होगी।

Mp Police Constable के परीक्षा स्थलों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

  • भोपाल: मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड, जहांगीराबाद
  • इंदौर: पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मूसाखेड़ी
  • जबलपुर: परेड ग्राउंड, 6वीं वाहिनी विसबल, रांझी
  • ग्वालियर: परेड ग्राउंड, 14वीं वाहिनी विसबल, कम्पू
  • उज्जैन: महानंदा एरीना ग्राउंड, देवास रोड
  • सागर: शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, बहेरिया
  • रीवा: परेड ग्राउंड, 9वीं वाहिनी विसबल
  • बालाघाट: फुटबॉल हॉकी ग्राउंड, 36वीं वाहिनी विसबल
  • रतलाम: भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बस स्टैंड के पास, जावरा
  • मुरैना: परेड ग्राउंड, 5वीं वाहिनी विसबल
Mp Police Constable physical

Mp Police Constable physical fitness Test police आवश्यक बाते

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के विभिन्न चरणों में आधार e-KYC सत्यापन कराया जाएगा, इसलिए अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि उनका आधार नंबर लॉक न हो।
  • दस्तावेज परीक्षण के लिए आवश्यक सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी स्वयं प्रमाणित छायाप्रति भी साथ लाना अनिवार्य है।
  • फिजिकल के लिए चयनित आवेदक को अपना पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य है।

ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वेबसाइट पर सूचना-पत्र जारी किए जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर लाना अनिवार्य होगा। सभी उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित तिथि पर ही पहुंचना है। जिस दिनांक और स्थान के लिए सूचित किया गया है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। यदि आप किसी भी कारण परीक्षा स्थल पर पहुंच नहीं पाते है इसमें किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी , ये खास निर्देश मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल आयोग द्वारा दिए गए है। इसलिए आप समय से पहले ही अपने परीक्षा स्थल पर पहुंचे। चयनित उमीदवारो को हमारी तरफ से “All The Best “

3 thoughts on “Mp Police Constable Physical Official Date 2024:प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे शुरू होगी परीक्षा ; भोपाल से आये निर्देश।”

Leave a Comment