msrtc apprenticeship recruitment 2024: बंपर भर्ती जारी, 256 पदों के लिए अभी आवेदन करें।

msrtc apprenticeship recruitment 2024 : अगर आप बहुत लंबे समय से किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है अभी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन ने MSRTC अपरेंटिस भर्ती 2024 में 256 ITI और ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार 6 जून तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

msrtc apprenticeship recruitment 2024

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन ने कई अलग -अलग क्षेत्रों में एक साल का आईटीआई और बीई/बीटेक डिप्लोमा करने वाले युवाओ के लिए भर्ती प्रकिया जारी की है। इस भर्ती में मोटर मैकेनिक वाहन, डीजल मैकेनिक, मोटर वाहन बॉडी फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर और मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल ट्रेडों के लिए कुल 256 पदों पर पोस्ट उपलब्ध हैं।

अगर आप महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन की इस अप्रेंटिसशिप में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम  आपको महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।  आप इस जानकारी की सहायता से बहुत ही आसानी से इस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन में विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Overview

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन कॉरपोरेशन भर्ती 2024
OrganizationMaharashtra State Road Transport Corporation (MSRTC)
Post NameApprentice Program
Total Posts256
Category Jobs
Online registration dates24 May to 6 June 2024
Job LocationMaharashtra
Educational Qualification10th + ITI/B.Tech (relevant trade)
Age Limit16 to 33 years
Selection ProcessWritten Test
MSRTC Apprentice 2024 Official Websitehttps://msrtc.maharashtra.gov.in
यह भी पढ़े : Panchayati Raj Vacancy :6652 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही करे आवेदन ।

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Eligibility criteria

1.भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है।

2.आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

3.10वीं पास से लेकर बीटेक तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं।

4.आपको अलग-अलग पदों पर भर्ती किया जाएगा।

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Apply Documents

* आधार कार्ड 

* पैन कार्ड 

* ड्राइविंग लाइसेंस 

* दो पासपोर्ट साइज फोटो 

* हस्ताक्षर 

* मोबाइल नंबर 

* ईमेल आईडी 

* जाति प्रमाण पत्र 

* निवास प्रमाण पत्र

* पोस्ट अनुसार शैक्षणिक योग्यता

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Post Details

Post NameVacancies
Motor Mechanic Vehicle65
Diesel Mechanic64
Motor Vehicle Body Fitter28
Welder15
Electrician80
Turner02
Bachelor of Engineering or Motor02

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Salary

MSRTC अपरेंटिस जॉब्स 2024 के लिए भर्ती किए गए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक सैलेरी मिलेगी । और इसके साथ अभियर्थियों को कोई अन्य भत्ता नहीं मिलेगा। 

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Fees Details

* सामान्य/ओबीसी: 500/-
* एससी/एसटी व् महिला : 250/-
* पीएच उम्मीदवार: 250/-

परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एसबीआई मॉप्स डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई चालान मोड के माध्यम से करें ।

msrtc apprenticeship recruitment 2024 Apply Online Short

* सर्वप्रथम आपको इस विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://msrtc.maharashtra.gov.in पर जाना है और अपना रजिस्ट्रेशन करना है।

* रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा पोर्टल को लॉगिन करना है।

* पोर्टल को लॉगिन करते ही एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

* एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

* फोटो सिग्नेचर सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करने हैं।

* अपनी वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

* आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास अवश्य रख लें।


अगर आप महाराष्ट्र सड़क परिवहन कॉरपोरेशन की इस अप्रेंटिस में आवेदन करना चाहते हैं, तो ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करना होगा अगर आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक को फॉलो करते हैं, तो हम बहुत ही आसानी से इस अप्रेंटिस में आवेदन कर पाएंगे।

Leave a Comment