mukhyamantri samoohik Vivah U.P : सरकार दे रही शादी के लिए खर्चा , जाने क्या होगी आवेदन प्रकिया |

योजाना के बारे में, mukhyamantri samoohik Vivah

उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2006 में प्रारंभ की थी | यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर  परिवार के लिए डिजाइन की गई है ,पहले योजना के जरिए हर एक ग्राम पंचायत के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होता था | इस योजना में विवाहित दूल्हा दुल्हन को शादी की ड्रेस आभूषण भी मिलते थे, शादी में 50-50 आदमियों का भोजन भी होता था | परंतु अब इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री (mukhyamantri samoohik Vivah,) योजना रख दिया है | इसके साथ योजना बदलाव करते हुए अब विवाह सम्मेलन ना होकर एक मुश्त राशि 51000रूपए दी जाती है जिसके जरिए विवाह अपने घर स्थल पर किया जा सकता है और इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी बेहतर ढंग से विवाह कार्यक्रम संपन्न कर सके। 

mukhyamantri samoohik Vivah योजना की पृष्टभूमि ,

योजना का नाम mukhyamantri samoohik Vivah योजना
Launched By श्री योगी आदित्यनाथ जी , उत्तरप्रदेश सरकार
विभाग का नाम समाज कल्याण विभाग
उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों का विवाह के लिए सहायता प्रदान करना |
लाभार्थी अविवाहित कन्या /तलाकशुदा / विधवा
लागू वर्ष 2006
आवेदन प्रकिया Online
Official Website Click here
mukhyamantri samoohik Vivah

mukhyamantri samoohik Vivah 2024 ,

mukhyamantri samoohik Vivah : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियां तलाकशुदा विधवा महिलाओं के विवाह हेतु 2006 में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना प्रारंभ की गई , जिसे अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के नाम से जाना जाता है | इस योजना के तहत पात्र बेटियों के विवाह में सरकार 51000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिससे गरीब परिवारों को तंगी में आकर कर्ज ना लेना पड़े और अपनी बेटी का विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कर सके इससे फिजूल खर्च की भी बचत होगी। 

विशेषताएं mukhyamantri samoohik Vivah ,

  • आर्थिक सहायता इस योजना के अंतर्गत गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जिनकी बेटियों विवाह योग हो गई है या तलाकशुदा व विधवा महिला की विवाह हेतु सरकार ऐसे परिवारों को 51000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है |
  • 35000 कन्या के दांपत्य जीवन में उसके गृहस्थी के खुशहाल जीवन के लिए उसके बैंक खाते में जमा किए जाते थे |
  • 1000 उसके विवाह के समय उसे उपहार सहित भेट दिए जाते हैं |
  • 6000 विवाह स्थल को चमकदार वह भव्य तरीके से सजाने में व्यय किए जाते हैं |
  • परंपराओं के अनुसार इस योजना के तहत सरकार कन्याओं के विवाह उनके रीति-रीवाज जो सामाजिक धार्मिक, मान्यता परंपराओं, के अनुसार आर्थिक कमजोर परिवार भी भव्य तरीके से विवाह संपन्न कर सकते है|
mukhyamantri samoohik Vivah

mukhyamantri samoohik Vivah योजना का उद्देश्य,

  1. महिला सशक्तिकरण योजनाओ को समाज में बढ़ावा देना |
  2. महिला के स्वामित्व की रक्षा करना |
  3. गरीब , श्रमिक आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
  4. विवाह में फिजूल खर्चे कम करना |
  5. समाज में सर्वधर्म -समभाव को बढ़ाना |
  6. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार रीती -रिवाज , मान्यताओ , परंम्परओ से विवाह सम्पन करना |

mukhyamantri samoohik Vivah आवश्यक दस्तावेज,

  • पहचान पत्र – आधार कार्ड , पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • दूल्हा , दुल्हन के फोटो
  • शपथ पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र

लोगो द्वारा अकसर पूछे गए प्रश्न mukhyamantri samoohik Vivah,

1.mukhyamantri samoohik Vivah योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  1. mukhyamantri samoohik Vivah सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  2. वेबसाइट के होमपेज पर mukhyamantri samoohik Vivah योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड करें.
  3. लाभार्थी कन्या के द्वारा वेबसाइट की apply लिंक पर जानकारी भरकर सबमिट करना होगा |
  4. अधिकारियों के द्वारा फॉर्म की जाँच की जाएगी |
  5. जांच के बाद पात्र और अपात्र दोनों तरह के आवेदनों की जानकारी विवाह पोर्टल पर दर्ज की जाएगी.
  6. फॉर्म स्वीकृत होने के बाद mukhyamantri samoohik Vivah योजना के अनुसार हितग्राही के खाते में राशि डाली जाएगी |
  7. ध्यान रहे की लाभार्थी के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम से सात दिन पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी |

2. mukhyamantri samoohik Vivah योजना में लाभ की शर्ते क्या है ?

  • 18 वर्ष बालिका की उम्र व् 21 वर्ष बालक की उम्र होनी चाइये |
  • राशन कार्ड गरीबी रेखा का या गरीबी रेखा से नीचे होना चाइये |
  • विवाह से एक महीने पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है |
  • परिवार की दो लड़कियों को ही लाभ मिलेगा |

Leave a Comment