Pm kisan tractor subsidy yojana: खुशखबरी किसानो को ट्रेक्टर खरीदने पर मिलेगी 50% तक की सब्सिडी राशि |

pm kisan tractor subsidy yojana : –

pm kisan tractor subsidy yojana :- देश में अनाज उपलब्ध कराने के लिए किसान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं | किसानों को खेती करने के लिए कई कृषि उपकरणों की आवश्यकता होती है | जिसमें से एक महत्वपूर्ण साधन ट्रैक्टर है | इसके जरिये किसान अपनी जमीन को अच्छे से जोत सकते हैं अपनी फसल को आसानी से कटाई भी कर सकते हैं एवं कई कार्य आसानी से कर सकते है | परंतु हर किसान की पहुंच में ट्रैक्टर नहीं है | इसकी भारी कीमतों की वजह से किसान ट्रेक्टर को आसानी से खरीद नहीं पाते है | इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान ट्रैक्टर योजना लागू की गई है | इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50% तक की अनुदान सब्सिडी राशि दी जाएगी | आइए जान लेते हैं कि इस योजना से जुडी मुख्य जानकारी सहित पात्रता , दस्तावेज , संपूर्ण प्रक्रिया आदि | हमारे द्वारा प्रस्तुत जानकारी को अंत तक जरूर पढ़े |

योजना की पृष्ठभूमि pm kisan tractor subsidy yojana

योजना का नाम पीएम किसान ट्रैक्टर सब्सिडी योजना
Launched By श्री नरेंद्र मोदी जी (केंद्र सरकार )
विभाग का नाम Department of Agriculture and Farmers Welfare
Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
Government of India
लागू वर्ष 2024
लाभार्थी देश के किसान
उद्देश्य किसानो को ट्रेक्टर पर सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन
Official Website Click here
pm kisan tractor subsidy yojana

योजना के बारे में; pm kisan tractor subsidy yojana

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किसानो के लिए स्वनिधि योजना की 16वी क़िस्त किसानो के खाते में डाली गई | साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 2024 में किसानो के लिए ट्रेक्टर सब्सिडी योजना भी लागू की गई | इस योजना के तहत किसानो को 50 % तक की सब्सिडी राशि ट्रेक्टर कृषि उपकरण खरीदने के लिए दी जाएगी | आज के समय में अधिकतर कार्य मशीनों के उपकरणों के माध्यम से किया जा रहे हैं | ताकि जल्दी और अच्छे से हो सके इसी प्रकार खेती करने के लिए भी कई प्रकार के उपकरण आज हमारे देश में उपलब्ध है | जैसे की ट्रैक्टर ; किसानों के लिए ट्रैक्टर खेती करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | ट्रैक्टर के जरिए किसान अपना खेत आसानी से जोत सकते है |

बुआई , कटाई , कीटनाशक ,छिटकाव , और अनाज निकालने के बाद उसे आसानी से मंडी तक पहुंचाया जा सकता है | परन्तु हर किसान की स्थिति ऐसी नहीं है की वह खेती के लिए ट्रेक्टर खरीद सके | इसी के चलते केंद्र सरकार के किसानो के लिए pm kisan tractor subsidy yojanaप्रांरभ की गई है | जिसके तहत किसानों को ट्रेक्टर खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी दी जाएगी | सरकार द्वारा प्राफ्त सब्सिडी सीधे किसानो के खाते में भेजी जाएगी | इस योजना से लगभग सभी किसानो को फायदा होगा | और खेती के लिए ट्रेक्टर खरीदने में काफी सहायता भी प्राफ्त होगी |

यह भी पढ़े !

योजना का लाभ pm kisan tractor subsidy yojana

  1. योजना के तहत किसानो को Tractor खरीदने पर सरकार द्वारा 20 से 50% तक अनुदान सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी |
  2. योजना में महिला किसान को प्राथमिकता दी जाएगी | यानि की सब्सिडी की गुंजाइश बढ जाती है |
  3. योजना के अंतर्गत किसानो को 50% राशि ऋण भी प्रदान भी किया जाएगा | और 50 % सब्सिडी भी अलग से दी जाएगी |

योजना का उद्देश्य pm kisan tractor subsidy yojana

  1. पीएम किसान ट्रैक्टर योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती करने के लिए सब्सिडी प्रदान करने ट्रैक्टर उपलब्ध करवाना है ताकि किसान अच्छे से खेती कर सके और अच्छा उत्पादन कर सके |
  2. सरकार किसान योजना से किसानों को खेती में प्रोत्साहन मिलेगा ,वह खेती करने में भी काफी मदद मिलेगी |
  3. किसान योजनाओ को बढ़ावा मिलेगा |
pm kisan tractor subsidy yojana

योजना की विशेषता pm kisan tractor subsidy yojana

  1. योजना के तहत ट्रेक्टर योजना के पात्र किसानो को ही लाभ मिलेगा |
  2. योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी |
  3. योजना राज्य के प्राधिकारियों के द्वारा संचालित की जाती है |
  4. योजना के अंतर्गत जिन किसानों के पास पहले से कोई ट्रैक्टर नहीं है उन्हें सीधा लाभ प्रदान किया जाएगा |

योजना की पात्रता pm kisan tractor subsidy yojana

  1. योजना के तहत राज्य के 18 वर्ष से अधिक आयु के किसान लाभ ले सकेंगे |
  2. योजना के जरिये कृषि उपकरण ट्रेक्टर खरीदने पर ही सब्सिडी दी जाएगी |
  3. किसी भी trust संस्था या कंपनी से ही ट्रेक्टर खरीदना होगा |
  4. महिला किसान भी इस योजना के तहत पात्र होगी |
  5. राज्य की किसी भी अन्य ट्रेक्टर या कृषि उपकरण योजना के लाभार्थी को इस योजना के जरिये अपात्र माना जाएगा |
  6. आवेदक किसान ने पिछले 7 वर्षो में ट्रेक्टर नहीं ख़रीदा हो | उन्हें ही लाभ मिलेगा |
  7. आवेदक किसान के स्वंय के नाम पर भूमि होना अनिवार्य है |
  8. योजना के तहत आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से कम होना चाहिए |
pm kisan tractor subsidy yojana

आवश्यक दस्तावेज pm kisan tractor subsidy yojana

योजना के तहत इच्छुक लाभार्थी किसान जो ट्रेक्टर खरीदना चाहते है उन्हें , नीचे दिए गए दस्तावेज तैयार करने होंगे |

  1. पहचान पत्र : आधार कार्ड , वोटर id , पैन कार्ड
  2. भूमि कागजात
  3. बैंक पासबुक
  4. फोटो
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवासी प्रमाण पत्र
  7. जाती प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. ट्रेक्टर ख़रीदने की कंपनी का शपथ पत्र
  10. पका बिल

FAQ’s pm kisan tractor subsidy yojana

  1. पीएम किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करे ?

पीएम किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना में आवेदक लाभार्थी किसान को अपने राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | या https://pmkisan.gov.in/ पर भी जा सकते है | किसान को अपने राज्य में किसान पंजीकरण करना होगा | और यदि है तो किसान पंजीकरण संख्या डालकर pm kisan tractor subsidy yojana में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऑप्शन पर जाना होगा | किसान को बेसिक जानकारी भरकर साथ ही योजना की शर्तो का पालन करके आवश्यक दस्तावेज सलंगन करना होंगे | और फॉर्म को अंतिम रूप में सबमिट करना होगा |

2. पीएम किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना में भूमि होना अनिवार्य है या नहीं ?

पीएम किसान ट्रेक्टर सब्सिडी योजना में आवेदक के स्वंय के नाम पर भूमि होना अनिवार्य है | अन्यथा की स्थिति में आवेदक का फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है |

1 thought on “Pm kisan tractor subsidy yojana: खुशखबरी किसानो को ट्रेक्टर खरीदने पर मिलेगी 50% तक की सब्सिडी राशि |”

Leave a Comment