Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi 2024 : key features, online apply , status check list , and benefits.

Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi 2024 :पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ टॉप क्लास स्कूलो , कॉलेजो में पढ़ने के लिए एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने छात्रवृत्ति का सुअवसर प्रदान किया है | साथ ही इस योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के छात्र पोस्ट मैट्रिक , और अन्य छात्रवृत्ति का भी लाभ अपने उच्च भविष्य में अध्ययन के लिए उठा सकते है | यदि आप भी ऐसी श्रेणी में आते है ; और योजना का लाभ लेना चाहते है | तो आज के इस आर्टिकल हम आपको इस योजना से जुडी जानकारी , पात्रता , लाभर्थी , फायदे आदि के बारे में बताएँगे | आर्टिकल में अंत तक बने रहे | और ऐसी योजना से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करे |

योजना की पृष्टभूमि

योजना का नाम प्रधानमंत्री यशस्वी योजना
Launched By नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA)
विभाग का नाम Department Of higher Education (ministery of Education )
लागू वर्ष 2023-24
लाभार्थी students from the Other Backward Class (OBC), Economically Backward Class (EBC), and Nomadic and Semi-Nomadic Tribes De-notified Tribe (DNT-Sc ,St )
उद्देश्य गरीब वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना 
Exam mode ऑनलाइन/ऑफलाइन
Exam Duration  2 घंटे 30 मिनट
Award and Schoolarship amount 15000 aprox student
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन
Official Website Click here
Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi

Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi योजना के बारे में;

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2023-24 में पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सामजिक अधिकारिता मंत्रालय के तहत Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india (pm yashasvi yojana) योजना की शुरआत की है | इस योजना के जरिये छात्रों को 1,25000 तक की स्कूलरशिप प्रदान की जाएगी | इस योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और विमुक्त घुमंतू जनजातियों (डीएनटी) के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी | पीएम यशस्वी योजना में कक्षा 9 और 10 के छात्रों को उच्च अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | इसके जरिये लिखित परीक्षा ली जाएगी | मेरिट लिस्ट में आए छात्रों के इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा |

यह भी पढ़े !

योजना के उद्देश्य Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi :-

  • पीएम यशस्वी योजना के तहत विभिन्न गरीब वर्गों के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
  • शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना |
  • इस योजना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) और विमुक्त घुमंतू जनजातियों (डीएनटी) के छात्रों को प्राथमिकता देना |
  • Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india कार्यक्रम को बढ़ावा देना|

योजना के लाभ Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi :-

  • कक्षा 9 के छात्रों को 75,000 रूपए तक का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • 11वीं कक्षा के छात्रों को प्रति वर्ष 1,25,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते है |
  • पाठ्यक्रम की श्रेणी के अनुसार छात्रों को 5000 रुपये से 20000 रुपये तक शैक्षणिक भत्ता भी दिया जाएगा |
Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi

योजना online Apply Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi :-

step 1 . पीएम यशस्वी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी छात्र को Pm yashasavi yojana के ऑफिसियल पोर्टल.nta.ac.in को visit करना होगा | हमारे द्वारा बताये गए आर्टिकल के अनुसार छात्र स्टेप टू स्टेप फॉलो करके आवेदन कर सकते है |

Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi
  • Step 2 . लाभार्थी छात्र को मोबाइल नंबर और ईमेल Id वेरीफाई करके पोर्टल पर पंजीयन करना होगा |
  • Step 3 : – पंजीयन होने के बाद छात्र को लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के बाद छात्र के सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा | उसे पूरा भरकर जानकारी सबमिट करनी होगी|
  • step 4 . अब छात्र को प्रोफाइल सेक्शन में अपनी kyc करनी होगी | आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर kyc प्रकिया पूर्ण करनी होगी |
  • Step 5 : – छात्र को अपनी प्रोफाइल के माध्यम से admit card डाउनलोड करना होगा | साथ ही लॉगिन id और पासवर्ड सेव करना होंगे |

FAQ’s Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi : –

1. पीएम यशस्वी योजना की पात्रता क्या है ?

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
  • उम्मीदवार को निम्न श्रेणियों में से होना चाहिए: ओबीसी / ईबीसी / डीएनटी एसएआर / एनटी / एसएनटी।
  • कम से कम 8 कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी संस्था में छात्र अध्यनरत होना चाहिए |

2. पीएम यशस्वी योजना में लिस्ट कैसे चैक करे ?

Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi :- पीएम यशस्वी योजना में लिस्ट चेक करने के लिए लाभार्थी छात्र को Official website .(nta.ac.in) के होमपेज में important downloads<class list check ऑप्शन पर क्लिक करके कक्षा करके pm yashasavi yojana online list 2024 pdf check कर सकते है |

3. पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना प्रवेश परीक्षा का सिलेबस क्या है ?

Subjects No. of Questions No. of Marks
Mathematics30120
Science2080
Social Sciecne25100
General knowledge/general awareness25100
Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india yasasvi 2024

Leave a Comment