Prime Minister Employment Generation Programme (PMEGP), pmegp schemes loan
प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम (pmegp schemes loan) सब्सिडी स्किम 2008 से चली आ रही है | इस स्किम को ग्रामीण क्षेत्र के साथ -साथ शहरी क्षेत्र के गैर-कृषि क्षेत्र में उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार प्रदान करने के लिए लागू किया गया है | भारत सरकार द्वारा इस स्किम को 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्षो के लिए बढ़ाया गया है | आज के इस आर्टिकल में हम pmegp से जुडी योजना की पात्रता आवेदन प्रकिया , आदि विषयों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे |
pmegp schemes loan योजना की पृष्टभूमि ,
स्किम का नाम | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (pmegp loan ) |
विभाग का नाम | लघु , मध्यम उद्योग मंत्रालय |
Launched By | वित्त मंत्रालय ( indian Government ) |
लागू वर्ष | 2008 |
लाभार्थी | बेरोजगार ( गैर-कृषि श्रमिक ) |
उद्देश्य | देश को विकसित करना , आत्मनिर्भर भारत |
आवेदन | online /offline |
Official Website | Click here |
योजना के बारे में , (pmegp schemes loan)
pmegp एक केंद्रीय क्षेत्र की स्किम है | जिसे सूक्ष्म लघु , और मध्यम मंत्रालय MSME के द्वारा प्रसारित किया जा रहा है | इस स्किम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गैर – कृषि क्षेत्र में रोजगार के लिए अवसर दिया जा रहा है | इस स्किम में हितग्राही सरकार की मदद से लघु उद्योग शुरू कर सकते है | सरकार द्वारा हितग्राही को उद्योग शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी | स्किम के अंतर्गत सरकारी सब्सिडी बैंक अधिकारियों के नोडल अधिकारी के पास भेजी जाएगी | हितग्राही का सत्यापन होने के तत्पश्चात राशि लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी | इस स्किम में हितग्राहियो को उद्योग के लिए समझाइश दी जाएगी | साथ ही प्रशिक्षण certificate भी सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा |
pmegp schemes loan के संस्थाओ के स्तर ,
राष्ट्रीय स्तर : इस स्किम को राष्ट्रीय स्तर पर एकल एजेंसी के रूप में सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय को नियंत्राधीन करते हुए KVIC द्वारा प्रसारित किया जा रहा है |
राज्य स्तर : राज्य स्तर पर , स्किम का कार्यन्वयन KVIC राज्य कार्यलयों, राज्य खादी बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है |
जिला स्तर : जिला स्तर पर , ग्रामीण उद्योग बोर्ड (KVIB ) , जिला खादी बोर्ड उद्योग , एवं बैंको के द्वारा किया जा रहा है |
pmegp schemes loan वित्तीय संस्थाएं ,
- सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक |
- RBI द्वारा जारी सभी प्रकार की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्र के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक |
- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक |
pmegp schemes loan के उद्देश्य ,
- नए युवक – युवती को स्व-रोजगार प्रदना करना |
- ग्रामीण विकास में रोजगार प्रदान करते हुए , गैर-कृषि क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ाना |
- देश के विभिन्न भागों में फैले हुए उद्योगों के रोजगार को एक जगह पर लाना | ताकि हर जगह नए उद्योग शुरू हो सके |
- देश में कार्य कर रहे कारीगरों को ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करना, जिससे बड़े स्तर पर युवाओ का पलायन शहरी क्षेत्र में कम किया जा सके |
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरो की दैनिक कमाई को बढ़ाना | जिससे यह देश के विकास में अहम भूमिका निभा सके |
pmegp schemes loan की विशेषता एवं लाभ ,
- इस स्किम में मध्यम वर्ग , लघु , छोटे व्यापारियों को लाभ दिया जाएगा |
- योजना के अंतर्गत 2 लाख से लेकर 10 लाख तक सब्सिडी राशि प्रदान कि जाएगी |
- ग्रामीण क्षेत्र में 35 % और शहरी क्षेत्र में 25% तक सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी |
- 20 साल का दुर्गटना बीमा , एवं अन्य सुविधा प्राफ्त होगी |
- लोन की 75% राशि हितग्राही को भरनी पड़ेगी बाकी राशि सब्सिडी के रूप पे प्राफ्त होगी |
pmegp schemes loan लोन पात्रता ,
- 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस स्किम का लाभ उठा सकता है |
- pmegp स्किम का लाभ लेने वाला हितग्राही को 8 से 10 लाख की सहायता राशि के लिए 8 वी पास होना अनिवार्य है |
- इस स्किम रोजगार शुरू करने के लिए जमीन या प्लाट के लिए सहायता राशि नहीं प्रदान की जाएगी |
- आवेदक के पास इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी डाक्यूमेंट्स होना चाइये |
- pmegp स्किम में ऑनलाइन application भरना होगी अन्यथा किसी भी स्थिति में हितग्राही का फॉर्म स्वीकृत नहीं होगा |
pmegp schemes loandocuments,
- जाती प्रमाण पत्र (caste certificate )
- विशेष श्रेणी प्रमाणपत्र , (विकलांग या दिव्यांग )
- ग्रामीण क्षेत्र प्रमाणपत्र
- परियोजना रिपोर्ट
- शिक्षा/ट्रेनिंग सर्टिफिकेट / EDP
- कोई अन्य लागू दस्तावेज जैसे : आधार कार्ड , पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, इत्यादि |
pmegp schemes loan Online apply process ,
- Step 1 – pmegp ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिये |
- Step 2 –इस वेबसाइट के होम पेज पर Application For
New Unit option पर क्लिक करना होगा | - Step 3 – इसमें मोबाइल नंबर, नाम , आधार नंबर एवं कई सारी जरुरी जानकारी भरिये | इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर id पासवर्ड प्राफ्त होंगे |
- Step 4 – इसके बाद अगले पेज पर आपको कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है जैसे आपका फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और क्वालिफिकेशन के दस्तावेज इत्यादि।
- Step 5 – डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद पुष्टिकरण को अच्छे से पढ़कर फॉर्म को सबमिट कर दीजिये |
फॉर्म सबमिट होने के बाद आप pmegp loan check status चेक कर सकते है , साथ ही २nd लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है |
लोगो द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न : pmegp schemes loan
1. pmegp schemes loan स्किम में कितना लोन मिल सकता है ?
pmegp schemes loan स्किम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए लोन की सब्सिडी का प्रकार अलग है | ग्रामीण क्षेत्र में 35 % तक सब्सिडी मिलती वही शहरी क्षेत्र में 20% तक सब्सिडी प्राफ्त होती है | बैंक के नोडल अधिकारी के जरिये आपके व्यवसाय के जांच पड़ताल के आधार पर बैंक द्वारा आपके खाते में राशि प्रदान की जाती है | आमतौर पर बैंक द्वारा 2 से 10 लाख तक का लोन स्वीकृत किया जाता है |
2. pmegp schemes loanस्किम में लोन माफ़ हो सकता है या नहीं ?
pmegp schemes loan : यदि किसी कारणवश हितग्राही लोन भरने में असमर्थ है | तो बैंक के जरिये इसमें हितग्राही को अपनी योग्यता के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाती है| जिससे लाभार्थी को लोन राशि चुकाने में सहायता प्रदान कि जाती है | 100% राशि चुकाने के बाद pmegp स्किम में लोन राशि बढ़ाई भी जाती है | नोडल अधिकारी के द्वारा आपको यह राशि प्राफ्त हो सकती है |
1 thought on “pmegp schemes loan 2024: नए युवक-युवतिया भी कर सकेंगे नया व्यवसाय शुरू ; सरकार देगी सब्सिडी |”