public provide fund ( ppf ) 2023-24,
public provide fund ( ppf ) : यह भारत में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई ,एक सबसे लोकप्रिय भरोसेमंद बचत योजना (savings schemes) है | भारत में यह सबसे लोकप्रिय व भरोसेमंद trusted बचत योजना है , इस योजना के तहत ₹500 से बचत खाता शुरू किया जा सकता है | इस योजना के तहत टैक्स में भी छूट प्रदान होती है , यह एक लंबे समय अवधि की निवेश योजना है , तो आईए जानते हैं इस स्कीम के बारे में , आज के आर्टिकल में जानेंगे आवेदन प्रकिया ,ब्याज दर ,अवधि प्रक्रिया और भी बहुत कुछ ; अगर आप एक भरोसेमंद ट्रस्टेड सेविंग योजना की तलाश कर रहे हैं , तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |
public provide fund स्कीम की पृष्टभूमि,
स्कीम का नाम | public provide fund ppf scheme |
Launched By | National Savings Institute of the Ministry of Finance |
वर्ष | 1968 |
लाभार्थी | भारतीय निवासी |
उद्देश्य | Small savings |
आवेदन प्रकिया | online/offline |
Official Website | Click here |
public provide fund ( ppf ) योजना क्या है ?
public provide fund ( ppf ) : यह एक बचत योजना है ,जिसको केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया है | योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है तो धोखाधड़ी का सवाल ही नहीं उठता है , यह बिल्कुल भरोसेमंद और Trusted योजना है , जिसके तहत निवेशकर्ता खाता खोलकर ₹500 से निवेश प्रारंभ कर सकता है । इसी स्कीम में टैक्स में छूट प्रदान की जाती है ब्याज से मिलने वाले लाभ पर भी कोई टैक्स नहीं लगाया जाता है , योजना के तहत निवेशकर्ता 15 साल के लिए अपनी राशि निवेश कर सकता है | और अगर वह 15 साल की अवधि से अधिक निवेश करना चाहता है तो 5 साल की अवधि तक बढ़ाया जा सकता है | इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत बच्चे भी अपनाpublic provide fund ( ppf ) खाता खुलवा सकते हैं , परंतु उनके खाते की देखरेख उनके माता-पिता ही करेंगे ,इस योजना के तहत 1 साल में 500 से लेकर 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है।
योजना के लाभ और विशेषताएं ; public provide fund ( ppf )
- लंबे समय की अवधि : इस योजना के तहत निवेश कर्ता 15 साल की अवधि तक निवेश कर सकता है , साथ ही निवेश की गई राशि को निवेशकर्ता 15 साल के पश्चात ही निकाल सकता है |
- अधिक से अधिक व कम से कम निवेश : निवेदक द्वारा अपने public provide fund खाते में कम से कम सालाना ₹500 निवेश करने की आवश्यकता होती है | और साथ ही निवेशक अपनीpublic provide fund खाते में सालाना अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है |
- ब्याज दरpublic provide fund : खाताधारक को उनके निवेश राशि पर 7.5% की ब्याज दर पर ब्याज मिलता है , public provide fund बैलेंस पर ब्याज की गणना हर माह की जाती है | और साथ ही ब्याज राशि को financial year के वर्ष के अंत में निवेशक के प्रत्येक खाते में जमा कर दी जाती है | ब्याज राशि की गणना हर माह के 5 तारीख के बाद की जाती है | इसीलिए public provide fund खाता में निवेशक को 5 तारीख से पहले अपने खाते में कंट्रीब्यूशन नियमित राशि जमा करने होती है |
- अवधि से पूर्व निकासीpublic provide fund : योजना के तहत शर्तों व नियम के अनुसार निवेशक अपने ppf खातो से सातवें वर्ष में राशि निकाल सकता है , और निकासी की अनुमति भी होती है |
- public provide fund ( ppf ) : खाते में निवेशों को एक ऋण शानदार सुविधा दी जाती है , इसके तहत ppf खाते की जमा राशि के आधार पर निवेशक को ऋण मिल सकता है । ऋण 8.5% की ब्याज दर पर दिया जाता है निवेशक द्वारा ऋण 3 वर्ष के पश्चात व् 6 वर्ष के पूर्व लिया जा सकता है |
- टैक्स छूट public provide fund ( ppf ) : निवेशक को टैक्स में भी लाभ प्रदान किया जाता है | यह एक छूट के अंतर्गत आता है जिसका अर्थ यह है कि निवेश की गई राशि उसे प्राप्त ब्याज राशि लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगेगा |
पात्रता शर्तें public provide fund ( ppf ),
- भारत में निवासी व्यक्ति ही अपना public provide fund ( ppf ) खाता खोल सकता है | वह योजना का लाभ ले सकता है |
- इस योजना के तहत निवेदक एक से अधिक खाते नहीं खोल सकते है , जॉइंट अकाउंट इस योजना के तहत नहीं खोला जाता है |
- योजना के अंतर्गत NRI public provide fund खाता नहीं खुलवा सकते हैं वह इसके पात्र नहीं है परंतु अगर कोई व्यक्ति जिसका पहले से ही पीपीएफ अकाउंट है और बाद में एनआरआई का वह अपना खाता मैच्योरिटी तक जारी कर सकता है |
- नाबालिक बालक बालिका अपनाpublic provide fund ( ppf ) खाता नहीं खोल सकते , परंतु उनके अभिभावक उनके बच्चों का public provide fund ( ppf ) खाता खुलवा सकते हैं | जिसकी पूरी देखरेख वही करेंगे ।
डॉक्यूमेंट public provide fund ( ppf )
- public provide fund खाता खोलने का फॉर्म किसी भी बैंक से मिल सकता है |
- पहचान पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड होना चाहिए
- निवासी प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट फोटो
- नॉमिनी फॉर्म
लोगो द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न ?
1. which banks public provide fund account is opened in 2024 .
- state bank of india
- central bank of india
- punjab national bank
- canara bank
- Axis bank
- Bank of india
- Bank of maharastra
- Bank of baroda
- Allahabad bank
- hdfc bank
- indian oversize bank
- kotak mahindra bank
- union bank of india
- icici bank
- dena bank
- Corporation bank
- vijya bank
2. public provide fund ( ppf ) में पूरा पैसा कब निकल सकते है ?
public provide fund ( ppf ) इस स्कीम पूरा पैसा निवेशक के maturity के आधार पर निकल सकते है | खाता परिपूर्ण होने की अवधि 15 वर्ष दी गई है | निवेशक 15 वर्ष के बाद अपना पूरा पैसा निकल सकते है |
1 thought on “public provide fund ( ppf ) 2023-24 : छोटी राशि के साथ इन्वेस्ट करके , कमाए बड़ा मुनाफा|”