rojgar sangam yojana 2024 : बेरोजगारों को मिलेंगे 1500 रूपए भत्ता ; जाने क्या होगी आवेदन प्रकिया |

rojgar sangam yojana 2024 ,

rojgar sangam yojana : उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार विभाग द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार संगम योजना प्रारंभ की है | इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी साथ ही उन्हें रोजगार खोजने में मदद भी मिलेगी | रोजगार के तहत 70 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य बनाया गया है | नए युवक -युवती को रोजगार प्रदान करना इसका मुख्य उद्देश्य है | युवाओ को रोजगार से जुडी जानकारी के लिए अवगत करना जैसे लक्ष्यों के आधार पर रोजगार संगम योजना को डिज़ाइन किया गया है | यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है या आपके परिवार कोई रोजगार संगम योजना का लाभ लेना चाहता है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको योजना से जुडी प्रत्येक जानकारी को बारी-बारी से इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे | आज के इस आर्टिकल में आप अंत तक बने रहे |

योजना की पृष्टभूमि rojgar sangam yojana 2024,

योजना का नाम उत्तरप्रदेश रोजगार संगम योजना 2024 (rojgar sangam yojana)
Launched By श्री योगी आदित्यनाथ जी (उत्तरप्रदेश सरकार )
विभाग का नाम सेवायोजन विभाग ,उत्तरप्रदेश
लागू वर्ष 2024
उद्देश्य राज्य के बेरोजगार व्यक्तियो के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी उत्तरप्रदेश के 18 वर्ष से अधिक के बेरोजगार व्यक्ति
आवेदन प्रकिया Online
Official Website Click here
rojgar sangam yojana

योजना के बारे में , (rojgar sangam yojana)

देश की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए उत्तरप्रदेश की सरकार ने बेरोजगारों जो रोजगार की तलाश कर रहे है उन युवाओ के लिए एक शानदार भत्ता योजना लागू की गई है | जिसके तहत 12 वी उत्तीर्ण छात्र से लेकर डिग्री ( B.A, M.A, B.sc, M.sc, etc. ) डिप्लोमा (Iti , computer etc.) सभी युवाओं को प्रतिमाह 1000 से 1500 रूपए मासिक भत्ता दिया जाएगा | साथ ही रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे युवाओं के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा | जिसमे अपनी स्किल के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाएगा | आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षित बेरोजगार युवा अपनी शिक्षा अनुसार रोजगार नहीं तलाश कर पाते हैं जिसके कारण वह निराश हो जाते हैं। लेकिन अब इस योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के बेरोजगार युवाओं को समर्थन और रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायता मिलेगी | इस योजना से युवाओ में रोजगार के प्रति एक नई आशा किरण जाग्रत हुई है |

योजना के लाभ एवं उद्देश्य (rojgar sangam yojana),

  1. योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओ को 1000-1500 रूपए तक का रोजगार भत्ता दिया जाएगा | जो उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेगा |
  2. रोजगार खोज रहे युवाओं को रोजगार देने में मदद की जाएगी |
  3. योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को अपनी स्किल के आधार पर नौकरी के अवसर भी प्राफ्त होंगे |
  4. रोजगार भत्ते से युवाओ को उच्च शिक्षा प्राफ्त करने में मदद मिलेगी |
  5. नौकरी के लिए युवाओ को कई तलाश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | (rojgar sangam yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से युवा अपनी स्किल के आधार पर रोजगार के लिए apply कर सकेंगे |

यह भी पढ़े : (rojgar sangam yojana)

rojgar sangam yojana

योजना की पात्रता (rojgar sangam yojana),

  1. उत्तरप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए |
  2. आवेदक युवा की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  3. योजना के तहत युवा 12 वी पास व् स्नातक , डिग्री , डिप्लोमा होना चाहिए |
  4. बेरोजगार युवा ही इस योजना के पत्र होंगे |
  5. उत्तरप्रदेश की अन्य किसी रोजगार योजना के पात्र नहीं होने चाइये |
  6. आयकर में आने वाले युवा को रोजगार भत्ता नहीं दिया जाएगा |

योजना के आवश्यक दस्तावेज (rojgar sangam yojana)

  1. आधार कार्ड
  2. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  3. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट फोटो
  7. बैंक पासबुक

योजना की आवेदन प्रकिया (rojgar sangam yojana)

Step 1. – (rojgar sangam yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए | https://sewayojan.up.nic.in/

rojgar sangam yojana

Step 2. होम पेज पर आपको नया पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

Step 3 .अब आपको इस पेज पर मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा।इसके बाद आपको अपनी शिक्षा और बैंक खाता विवरण से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Step 4 अंत में आपको अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड कर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार आपकी उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Step 5 पोर्टल के अधिकारियों के द्वारा आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा | आवेदन के सत्यापित होने पर आपके बैंक खाते में 1000 रुपए से 1500 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता जमा किया जाएगा।

योजना के तहत रोजगार मेले में आवेदन कैसे करे rojgar sangam yojana,

Step 1. rojgar sangam yojana, होमपेज पर आपको रोजगार मेले पर क्लिक करना होगा |

rojgar sangam yojana

step २. लॉगिन पेज पर अपनी user id , पासवर्ड डालकर कैप्चा दर्ज करके सबमिट कर दीजिये |

Step 3. लाभार्थी रोजगार मेला में अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है |

Step 4. रोजगार मेले में लाभार्थी के चयनित योग्यता के आधार पर आपको सूचना पोर्टल एवं contact information से मिल जाएगी | rojgar sangam yojana

rojgar sangam yojana FAQ’s

1. rojgar sangam yojana में क्या -क्या लाभ मिलेगा ?

rojgar sangam yojana में लाभार्थियों को योजना तहत मासिक भत्ता 1000 से 1500 तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी | साथ ही युवाओ के लिए नए नौकरी के अवसर रोजगार मेले के द्वारा प्राफ्त होंगे | सरकार द्वारा युवाओ को उनकी चयनित ऑप्शन के आधार पर कौशल प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे |

2. उत्तरप्रदेश के युवाओं के लिए 2024 में रोजगार भत्ता योजना क्या है ?

उत्तरप्रदेश सरकार ने युवाओ के लिए 2024 में बेरोजगारों के लिए rojgar sangam yojana लागू की है | इस योजना के तहत 12 वी पास युवाओ को 1500 रूपए तक रोजगार भत्ता दिया जाएगा | योजना के आवेदन के लिए लाभार्थी को rojgar sangam yojana की official वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा |

Leave a Comment