sarvjan pension scheme jharkhand 2024 : सहायता राशि स्कीम में अब इन्हे भी जोड़ा जाएगा ; प्रतिमाह मिलेंगे 1000 |

sarvjan pension scheme jharkhand;

sarvjan pension scheme jharkhand : हाल ही में झारखंड सरकार ने 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए सर्वजन पेंशन स्कीम योजना लागू की गई है | इस योजना के तहत नागरिको को पेंशन प्रदान की जाएगी | क्या आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है | तो हमारे आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे योजना की पात्रता , लाभ , योजना से जुडी अन्य जानकारी | लाभ लेने के लिए आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़े !

योजना की पृष्ठ्भूमि sarvjan pension scheme jharkhand

योजना का नाम सर्वजन पेंशन योजना झारखंड
Launched By मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन (झारखंड )
विभाग का नाम finance Department
लागू वर्ष 2024
लाभार्थी 50 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक
उद्देश्य पेंशन प्रदान करना !
आवेदन प्रकिया ऑनलाइन
Official Website Click here
sarvjan pension scheme jharkhand

योजना के बारे में ; sarvjan pension scheme jharkhand

jharakhand सरकार द्वारा देश के नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है | इसी के चलते झारखंड के मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन के द्वारा झारखंड के नागरिकों के लिए सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है | इस योजना के अंतर्गत 50 वर्ष से अधिक उम्र और गरीबी में जीवन यापन करने वाले जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है ; उन नागरिकों को पेंशन प्रदान की जाएगी | इस योजना के अंतर्गत नागरिको को प्रतिमाह 1000 हजार रुपए की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी | पेंशन राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी | योजना के तहत पेंशन प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 100 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है | प्रतिमाह एक निश्चित राशि भेजी जाएगी उसके लिए सरकार द्वारा पेंशन की तिथि 5 तारीख रखी गई है | यानी कि प्रतिमाह 5 तारीख को लाभार्थी के खाते में पेंशन राशि को पहुंचाई जाएगी | इस योजना के अंतर्गत पहले नागरिक को लाभ प्राप्त करने के लिए एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड अनिवार्य था | परन्तु सरकार द्वारा अब इसमें बदलाव कर दिया गया है| बदलाव के पश्चात अब सभी पात्र लाभार्थियो के घर – घर जाकर अधिकारियो द्वारा सूची तैयार की जाएगी | तत्पसश्चात योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ मिलेगा |

यह भी पढ़े ! sarvjan pension scheme jharkhand

योजना के उद्देश्य sarvjan pension scheme jharkhand

  • झारखंड सरकार द्वारा आरंभ की गई सर्वजन पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के बेसहारा व् आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गई | उन नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए 1000 रूपए पेंशन राशि प्रदान करना | जिससे वह अपनी मुख्य जरुरतो को पूरा कर सके |
  • इस योजना के चलते झारखंड के नागरिक सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे |

योजना की विशेषता एवं लाभ sarvjan pension scheme jharkhand

  • सर्वजन पेंशन योजना झारखंड सरकार द्वारा लागू की गई है |
  • इस योजना के अंतर्गत झारखंड के 50 वर्ष से अधिक बेसहारा नागरिको को पेंशन प्रदान की जाएगी |
  • योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा प्रतिमाह पेंशन सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी | जो की प्रतिमाह 5 तारीख को लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी |
  • योजना के अंतर्गत पहले लाभ लेने के लिए BPL या APL राशन कार्ड धारक होना अनिवार्य था परंतु अब सरकार द्वारा यह अनिवार्यता समाफ्त कर दी गई है |
  • इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के बेसहारा नागरिको और विधवा महिलाओ को भी योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • योजना के तहत 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग नागरिको व् hiv /aids से पीड़ित नागरिको को भी योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा |

योजना की पात्रता sarvjan pension scheme jharkhand

  • आवेदक झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 50 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
  • योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक बेसहारा व् विधवा महिलाए भी आवेदन कर सकती है |
  • 5 वर्ष से अधिक दिव्यांग व् aids से पीड़ित नागरिक भी आवेदन करने के लिए पात्र माने जाएंगे |
sarvjan pension scheme jharkhand

योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या की सूची sarvjan pension scheme jharkhand

सरकार द्वारा लगभग योग्य सभी नागरिको को योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है | योजना के अंतर्गत कुल 397495 नए लाभार्थियों को योजना के तहत जोड़ा जाएगा | योजना के अंतर्गत जिले के आधार पर लाभर्थियो की संख्या कुछ इस प्रकार है |

रांची 230098 चतरा 20093
हजारीबाग 106363देवघर 46868
पूर्वी सिंघभूमि 154414गुमला 48628
खूटी 30689रामगढ़ 44476
साहिबगंज 56274पलामू 46610
कोडरना 24650बोकारो 12527
धनबाद 142045सरायकेला 36521
sarvjan pension scheme jharkhand

आवश्यक दस्तावेज sarvjan pension scheme jharkhand

  • आधार कार्ड
  • वोटर id
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस

FAQ’s sarvjan pension scheme jharkhand

1. सर्वजन पेंशन योजना में ऑनलाइन लिस्ट कैसे चेक करे ?

सर्वजन पेंशन योजना में इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन लिस्ट चेक प्रकिया के लिए हमारे द्वारा बताई गई स्टेप को फॉलो करे |

  • सबसे पहले लाभार्थी को Official Website– https://jkuber.jharkhand.gov.in/jpension/ पर विजिट करना होगा |
  • आवेदक को वेबसाइट के होमपेज पर सर्वजन पेंशन योजना लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • आवेदक अपना नाम , मोबाइल नंबर, पिता का नाम , गांव , जिला करके लिस्ट चेक कर सकता है |
  • लिस्ट को आवेदक अपने पंजीकरण नंबर से मिलान करके अपना नाम चेक कर सकता है |

2. विधवा महिलाओ को भी इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा ?

जी, हा बिलकुल सर्वजन पेंशन योजना झारखंड में 18 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा महिलाओ को इस योजना के तहत पात्र माना जाएगा |

1 thought on “sarvjan pension scheme jharkhand 2024 : सहायता राशि स्कीम में अब इन्हे भी जोड़ा जाएगा ; प्रतिमाह मिलेंगे 1000 |”

Leave a Comment