Senior citizen saving scheme,
senior citizen saving scheme : मोहन के दादाजी हालही में नौकरी से सेवानिवृत हुए है | उन्हें सरकार के द्वारा pension funds or retirement funds भी प्राफ्त हुआ है | मोहन के दादाजी अपने परिवार के भविष्य के लिए पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है | लेकिन उन्हें सरकार की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम का सही ज्ञान नहीं है | इसके चलते कही आप भी सरकार के द्वारा चलाई जा रही भरोसेमंद (Trusted ) अत्यधिक लाभ वाली सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के बारे में नहीं जानते है | तो हम आज के इस आर्टिकल में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम से जुडी योजना पात्रता , लाभ , आवेदन प्रकिया ,साथ ही योजना की ब्याज दर और अन्य लाभ भी देखेंगे | हमारे साथ जुड़े रहने के लिए लेख को अंत तक पढ़े |
स्कीम की पृष्ट्भूमि senior citizen saving scheme ,
स्कीम का नाम | सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स | |
Launched By | केंद्र सरकार |
विभाग का नाम | National savings institute |
उद्देश्य | वरिष्ठ नागरिकों की बचत योजना |
लाभार्थी | 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन |
लागू वर्ष | 2004 , 2023 में संशोधन |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
Official Website | Click here |
स्कीम के बारे में , senior citizen saving scheme
senior citizen saving scheme भारत सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए एक बचत योजना शुरू की गई है | भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए कई प्रकार की नई नई योजनाएं लागू कर रही है , इसी प्रकार भारत सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए एक बचत योजना प्रारंभ की गई इस योजना का नाम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है | सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम इस योजना के तहत सरकार द्वारा बुजुर्गों को सेविंग्स राशि पर सबसे ज्यादा ब्याज देती है | और टैक्स में भी काफी छूट प्रदान करती है | इस योजना की खास बात यह है कि यह योजना सरकार द्वारा प्रारंभ की गई है , इसमें कोई खतरा नहीं है ,जिन लोगों को दूसरी योजनाओं पर भरोसा नहीं होता; वह इस स्कीम पर भरोसा करके सेविंग कर सकते हैं | और अच्छा मोटा खासा लाभ भी कमा सकते हैं | इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति अपनी बचत राशि 30 लाख तक जमा कर सकते हैं जिससे उन्हें अच्छा ब्याज मिल जाएगा | योजना बुजुर्गों के लिए बहुत ही शानदार भरोसेमंद बचत योजना है |
योजना की अन्य जानकारी senior citizen saving scheme
इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष का कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पूंजी योजना के तहत बचत खाते में जमा कर सकते हैं| और उन्हें बचत राशि पर सरकार द्वारा ज्यादा ब्याज दिया जाएगा ,जिससे बुजुर्गों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा | इसमें कई नागरिकों को लगता है ,कि यह एक धोखाधड़ी वाली योजना है | इसमें खतरा होगा परंतु ऐसा नहीं है यह सरकारी योजना है जिसे सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है | इसमें कोई खतरा नहीं है , यह एक भरोसेमंद बचत योजना है। योजना के तहत सरकार द्वारा जमा राशि की सीमा 15 लाख निर्धारित की गई थी , परन्तु अब 2023 में बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है | यानी अब बुजुर्ग नागरिक 30 लाख तक की राशि बचत खाते में जमा कर सकते हैं | योजना के तहत कोई भी बुजुर्ग कम से कम 1000 से अपना बचत खाता शुरू कर सकता है और अच्छा लाभ प्राप्त कर सकता है | योजना के अंतर्गत रिटायर बुजुर्गों के लिए योजना के तहत निवेश की गई राशि उनके पेंशन से अधिक नहीं होनी चाहिए |
यह भी पढ़े ! senior citizen saving scheme
योजना की विशेषता senior citizen saving scheme,
- जमा राशि पर 8% का ब्याज : – सरकार द्वारा लागू की गई स्कीम में पहले केवल 7.6% ब्याज दर रखी गई थी परंतु अब इसे बढ़ाकर 8% कर दिया गया है | अब यह योजना सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना के अंतर्गत आती है | योजना के अंतर्गत जिस समय खाता खोला गया है | उस वक्त जो भी ब्याज दर लागू थी वही ब्याज दर खाता खुलने से 5 वर्ष तक लागू रहेगी | बीच में ब्याज पर कमी या वृद्धि होने पर पहले से मौजूद खाते में कोई बदलाव नहीं होगा|
- तिमाही आमदनी : – योजना के तहत निवेदक द्वारा पैसा जमा करने पर 5 साल तक हर महीने में सरकार द्वारा निश्चित राशि की किस्त निवेशक को दी जाती है | यह किस्त सीधा निवेशक के बचत खाते में भेजी जाती है 5 साल की अवधि समाप्त होने पर जमा की गई संपूर्ण राशि लाभार्थी को दी जाती है | इस योजना के तहत लाभार्थी को नियमित आमदनी किस्त भी मिलती रहती है |
- 5 साल समय अवधि: – भारत सरकार द्वारा लागू की गई सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में छोटी अवधि की बचत योजना है | योजना के तहत मैच्योरिटी के समय अवधि 5 वर्ष की होती है | योजना के तहत अगर निवेशक अपने बचत जमा की गई अवधि बढ़ाना चाहते हैं तो वह उसे 3 वर्ष तक आगे बढ़ा सकते हैं | मैच्योरिटी अवधि बढ़ाने के लिए निवेशक को 1 साल के भीतर खाता विस्तार के लिए आवेदक करना होगा |
- समय अवधि से पूर्व निकासी : – योजना के तहत अगर कोई भी निवेशक निवेश राशि सीमा से पहले निकालता है तो उस पर नियम अनुसार दंड लागू होता है जो कुछ इस प्रकार है : –
- निवेशक द्वारा खाता खोलने के पश्चात 2 वर्ष के भीतर जमा पूंजी निकालने पर जमा पूंजी का 5% दंड के रूप में काटा जाएगा |
- निवेशक द्वारा खाता खोलने के 2 से 5 वर्ष के भीतर अपनी जमा पूंजी निकलवाने से 1% जमा पूंजी का दंड के रूप में काटा जाएगा |
योजना के लाभ senior citizen saving scheme,
- योजना के तहत सीनियर सिटीजन की जमा पूंजी पर ज्यादा ब्याज दिया जाता है और टैक्स में भी छूट प्रदान की जाती है |
- इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन पैसा बचाने के लिए कम से कम 1000 से अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं |
- योजना के तहत इच्छुक निवेशक ज्यादा से ज्यादा 30 लाख तक की पूंजी निवेश कर सकते है |
- स्कीम के अंतर्गत निवेशक द्वारा निवेश की गई राशि 5 साल की अवधि पूरे होने पर निवेशक को दे दी जाती है |
- स्कीम में निवेशक को हर तीन माह में ब्याज का लाभ मिलता रहता है |
- भारत में किसी भी अधिकृत बैंक में योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खुलवाया जा सकता है|
पात्रता senior citizen saving scheme,
- इस योजना के तहत भारत के निवासी ही पात्र होंगे
- योजना के अंतर्गत बचत खाता खुलवाने के लिए नागरिक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
- योजना के अंतर्गत सेवनिर्वित व्यक्ति ,Voluntary Retirement Scheme लेने वाले कर्मचारी 50 वर्ष की उम्र में ही योजना के तहत बचत खाता खुलवा सकते हैं |
- किसी भी दूसरे देश की नागरिकता प्राप्त कर चुके भारतीय नागरिकों को योजना के तहत बचत खाता खुलवाने के लिए योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा |
- योजना के तहत पति-पत्नी अपना संयुक्त बचत खाता खुलवा सकते हैं, इसमें केवल मुख्य खातेदार की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए बाकी दूसरे खाताधारक की उम्र कुछ भी हो वह पात्र माने जाएंगे |
दस्तावेज senior citizen saving scheme,
- पहचान पत्र : – आधार कार्ड , पैन कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- पासवर्ड फोटो
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- Email id
FAQ ‘s senior citizen saving scheme,
1. which banks provide offers senior citizen saving scheme (scss).
- state bank of india
- Canara bank
- coroporation bank
- punjab national bank
- dena bank
- icic bank
- yuno bank
- vijaya bank
- andhra bank
- idbi bank
- allahabad bank
- yunion bank of india
2. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम की अवधि क्या है ?
senior citizen saving scheme : इस स्कीम में निवेश की अवधि 5 वर्ष तक निर्धारित है | लाभार्थी के द्वारा निवेश की अवधि को 3 वर्ष तक और बढ़ाया जा सकता है |