mukhyamantri sikho kamao yojana ( mmsky),
sikho kamao yojana ( mmsky) : भारत देश में युवाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की जा रही है,इसी के तहत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने शिक्षित विद्यार्थियों के लिए सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की है । योजना के तहत युवाओं को काम सीखने व उनका कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है , साथ ही उन्हें स्टाइपेण्ड के रूप में काम सीखने के लिए हर माह 8 से 10 हजार तक की राशि भी प्रदान की जाना है । इस योजना के प्रथम चरण में मुख्यमंत्री जी द्वारा 1 लाख युवाओं को रोजगार कौशल प्रशिक्षण का भी दावा किया गया है। योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश 46 क्षेत्र और 700 से अधिक पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण दिए जाएंगे । योजाना की पात्रता, लाभ, विशेषता अन्य जानकारी के लिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
mmsky योजना की पृष्टभूमि,
योजना का नाम | मुख्यमंत्री sikho kamao yojana ( mmsky) |
Launched By | मध्यप्रदेश सरकार |
विभाग का नाम | तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग | |
लागू वर्ष | जून ,2023 |
उद्देश्य | युवाओ के कौशल विकास को उभारना , एवं बेरोजगार को रोजगार देना | |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के 18 से 29 वर्ष के युवा | |
आवेदन प्रकिया | Online |
Official Website | Click Here |
योजना के बारे में , ( mmsky)
भारत में बढ़ती बेरोजगारी दर को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए योजना प्रारंभ की गई हैं। इसमें युवाओं के कौशल विकास को निखारने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए योजना को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है | इसके अंतर्गत युवाओ को अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स का चयन करना होगा | चयनित युवाओ के कोर्स पर उन्हें सरकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा | साथ ही युवाओ को प्रतिमाह 8 से 10 हजार तक स्टाइपेण्ड (वेतन) भी दिया जाएगा | इस योजना से मुख्यतः विद्यार्थियों को किसी विशेष कार्य क्षेत्र में अनुभव भी मिलेगा एवं कौशल विकास को उभारने का एक अवसर भी प्राप्त होगा |
योग्यता अनुसार प्रतिमाह मिलेगा स्टाइपेण्ड( mmsky),
- 12 वी उत्तीर्ण युवाओं को मिलेंगे ₹8000 प्रतिमाह |
- आईटीआई (ITI ) उत्तीर्ण युवाओं को मिलेंगे 8500 प्रतिमाह |
- डिप्लोमा उत्तीर्ण विद्यार्थी को मिलेंगे ₹9000 प्रतिमाह |
- स्नातक एवं उच्च शैक्षणिक विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिमाह |
पात्रता sikho kamao yojana ( mmsky),
- आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
- आवेदनकर्ता की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
- आवेदनकर्ता शिक्षित : 10 वी ,12वीं ,आईटीआई, डिप्लोमा , स्नातक जैसे उच्च शिक्षा प्राप्त होना चाहिए |
विशेषता व लाभ sikho kamao yojana ( mmsky),
- योजना के तहत कार्य सिख रहे युवाओं को काम करने के साथ प्रतिमाह 8 से 10 हजार स्टाइपेण्ड वेतन मिलेगा |
- काम सीखने के बाद युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे या किसी कंपनी में परमानेंट रोजगार प्राप्त कर पाएंगे |
- योजना के तहत मध्यप्रदेश के 46 क्षेत्र और 700 से अधिक पाठ्यक्रमो में प्रशिक्षण दिया जाएगा |
- योजना के तहत M.P राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB ) द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT ) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा |
- योजना से युवाओ को अनुभव व् अपना कौशल विकसित करने का मौका प्राप्त होगा ।
आवेदन प्रक्रियाsikho kamao yojana ( mmsky),
Step 1 : लाभार्थी को sikho kamao yojana ( mmsky), के official वेबसाइट पर जाना होगा |
Step 2 : वेबसाइट के होम पेज पर अभियार्थी पंजीयन पर क्लिक करें |
Step 3 : नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए पात्रता पात्र अपना समग्र आईडी दर्ज करें।
Step 4 : समग्र आईडी से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए ,Otp से मोबाइल नंबर सत्यापित करें |
Step 5 : ओटीपी वेरीफाई होने के बाद लाभार्थी को अपनी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी , जानकारी पुष्टि करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करना होगा |
Step 6 : sms पर username एवं पासवर्ड प्राफ्त होंगे | उससे पोर्टल पर लॉगिन करना होगा |
Step 7 : पोर्टल पर पूछी गयी जानकारी भरनी होगी | साथ ही आवश्यक दस्तावेज सलंगन करना होंगे |
Step 8 : लाभार्थी की शैक्षणिक स्थिति के आधार पर कोर्स का चयन करना होगा | अंतिम प्रकिया जारी रखने के पश्चात नियम एवं शर्तो का पालन करते हुए आवेदन सबमिट करना होगा |
लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न ? mmsky
1. क्या 8 वी पास व्यक्ति mmsky योजना का लाभ उठा सकता है ?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को शैक्षणिक स्थिति के आधार पर कोर्स का चयन करना होता है | 8 वी पास व्यक्ति भी mmsky योजना में दिए गए कोर्सेज को अपनी योग्यता के अनुसार चयन कर सकता है| आमतोर पर लाभार्थी अपने कौशल स्कील के आधार पर कोर्स का चयन करते है |
2. sikho kamao yojana ( mmsky) मैं अपना नाम कैसे चेक करुँ ?
सीखो कमाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी अपने मोबाइल पर यूजरनाम एवं पासवर्ड के जरिये अपना आवेदन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते है | साथ ही उन्हें पोर्टल पर अपने फॉर्म स्वीकृत की जानकारी भी देखने को मिलती है |
3. क्या लाभार्थी को प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण -पत्र प्रदान किया जाएगा ?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में लाभार्थी को योजना के तहत M.P राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB ) द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT ) का प्रमाण पत्र दिया जाएगा |