Sip full form ( Systematic Investment Plan ),
Systematic Investment Plan : आज के समय में हर किसी के बड़े – बड़े सपने होते है ; हर व्यक्ति चाहता है की उसका बड़ा घर हो , गाड़ी हो , पैसा हो | हर कोई व्यक्ति अपने पैसे को दुगना करना चाहता है | एक सही और सुरक्षित जगह पर व्यक्ति अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है | परन्तु सही ज्ञान के आभाव से पीछे मूड जाता है | आज के इस आर्टिकल में Money इन्वेस्ट प्लान के बारे में जानेंगे | पैसे को सही जगह एवं सही प्रकार से इन्वेस्ट करने के लिए हमारे आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े | Sip full form ( Systematic Investment Plan ).
स्कीम की पृष्टभूमि Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
स्कीम का नाम | Systematic Investment Plan , |
Launched By | बैंक क्षेत्र भारत सरकार |
विभाग का नाम | सार्वजनिक , निजी बैंक |
लाभार्थी | भारत के निवासी | |
उद्देश्य | इन्वेस्टमेंट प्लान |
लागू वर्ष | 2002 |
आवेदन प्रकिया | online |
Sip Calculator | Click here |
स्कीम के बारे में , Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
यह एक प्रकार की निवेश योजना है | जिसमें कम राशि से निवेशक के द्वारा निवेश की शुरुआत की जा सकती है | यह पैसा बचाने के लिए बहुत बढ़िया स्कीम है | Sip full form : – Systematic Investment Plan होता है | इसमें 100, 500, 1000 रूपए की राशि से निवेशक निवेश प्रारंभ कर सकते हैं | इसके अंतर्गत mutual फंड में आसानी से निवेश किया जा सकता है | और कम आय वाले व्यक्ति के लिए कम राशि पर भी निवेश कर सकते हैं | आप भी इस योजना के तहत निवेश शुरू करके लाभ उठाना चाहते हैं | तो आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे |
योजना की निवेश प्रकिया Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
Sip full form : – Systematic Investment Plan , एक प्रकार की अच्छी निवेश योजना है | इसके जरिये आसानी से mutual फंड में निवेश कर सकते हैं जिन लोगों की मासिक आय कम है वह भी इस योजना के पात्र है |
साप्ताहिक ,मासिक, तिमाही ,अर्धवार्षिक, वार्षिक जिससे अपनी इच्छा अनुसार निवेश के जरिए समय अंतराल चुन सकते हैं | इस स्कीम में निवेशक को कहीं भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है , sip में निवेश करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सस्ते प्लान उपलब्ध हैं | आज के समय में पैसों की बचत करना बहुत ही आवश्यक हो गया है यह पैसा बचाने के लिए बहुत ही शानदार स्कीम है |
योजना के लाभ Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
- बिना जोखिम का खतरा : – sip के तहत निवेशक अपनी आय अनुसार कम राशि 500 से भी निवेश शुरू कर सकता है | जिससे उसकी आर्थिक बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा और एक साथ ही पूरा निवेश करने का जोखिम भी नहीं उठाना पड़ता है |
- ऑटोमेटिक निवेश राशि : – sip के तहत सबसे अच्छी बात यह है कि इसके अंतर्गत निवेशक को अपना बैंक खाते का विवरण बस एक बार बताना पड़ता है, उसके बाद निवेशक के बैंक खाते से sip की निश्चित राशि समय-समय पर ऑटोमेटिक काटी जाएगी |
- लाभ में बढ़ोतरी : – sip के अंतर्गत निवेशक द्वारा निवेश की गई राशि में बढ़ोतरी होती है, और उसे बढ़ती हुई राशि पर लगातार ब्याज भी मिलता है | जिससे निवेशक को मिल रहे लाभ में भी बढ़ोतरी होती है |
यह भी पढ़े ;
निवेश में सावधानियां Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
- कम राशि से शुरुआत : – निवेशक को sip में अपनी आर्थिक स्थिति देखकर हमेशा कम राशि से निवेश शुरू करना चाहिए | आवश्यक को अगर निवेश के बारे में पूरी जानकारी है तो वह बड़ी रकम से शुरू कर सकता है |
- लंबे समय अवधि तक निवेश करना : – अधिकतर निवेशक sip में अच्छा रिटर्न मिलने पर ही निवेश को बंद कर देते हैं | परंतु sip में लाभ उसकी निर्धारित समय सीमा तक ही मिलता है | निवेशक को अच्छा लाभ प्राप्त करने के लिए लंबे समय के लिए sip में निवेश करना चाहिए |
- समय अनुसार निवेश में बढ़ोतरी: – अक्सर निवेशक समय के साथ अपनी निवेश राशि नहीं बढ़ाते हैं ,परंतु निवेशक को अपनी आय बढ़ने के साथ-साथ निवेश राशि में बढ़ोतरी की जानी चाहिए | जिससे उनकी लाभ राशि में बढ़ती रहे |
प्रकार Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
- टॉप अप sip : – इसके अंतर्गत निवेशक को अपनी sip राशि बढ़ाने के लिए अनुमति प्रदान करती है | इससे निवेशक बाजार के अनुसार अपनी निवेश राशि में बढ़ोतरी कर सकता है | वह अपने लाइफ में बढ़ोतरी करके लाखो रूपए तक कमा सकता है |
- flexible sip : – यह निवेशक को अपनी sip निवेश राशि बढ़ाने , घटाने की अनुमति प्रदान करता है | यदि किसी निवेशक की आर्थिक स्थिति खराब हो गई या आर्थिक तंगी हो गई ऐसे में वह अपनी sip राशि कम कर सकता है | किसी की आय में बढ़ोतरी हुई है तो वह आसानी से sip राशि में बढ़ोतरी कर सकता है |
- ट्रिगर sip :- जिन निवेशकों को बाजार की अच्छी जानकारी है | उनके लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है | निवेशक द्वारा यह तय किया जाता है किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश करना है, उसका मूल्य जब कम या ज्यादा होगा तब उनकी sip ऑटोमेटिक प्रारंभ हो जाएगी |
- पॉपुलर sip:- निवेदक द्वारा निवेदक करने की समय सीमा निर्धारित की जाती है, की वह कितना समय तक sip में निवेश करना चाहते हैं परंतु अगर कोई निवेशक कोई समय सीमा निश्चित नहीं करता उसे ही पॉपुलर sip कहा जाता है | निवेशक द्वारा इसके तहत कभी – भी अपनी sip बंद कर सकता है |
डॉक्यूमेंट Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- चेक बुक
- बैंक स्टेटमेंट
- पासवर्ड फोटो।
FAQ’s Sip full form : – Systematic Investment Plan ,
1. Best Top banks invest sip in 2024.
- Tata AIA Top 200 Fund
- Max Life High Growth Fund
- HDFC Standard Life Discovery Fund
- Aditya Birla Sun Life Individual Multiplier Fund
- Bajaj Allianz Accelerator Mid-Cap Fund II
- ICICI Prudential Opportunity Fund
- PNB MetLife Virtue II Fund
- Edelweiss Tokio Life Equity Mid Cap Fund
2. Sip में इन्वेस्ट करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
- निवेशक लक्ष्य निर्धारित करे |
- म्यूच्यूअल फण्ड योजना का निर्धारण करे |
- आवेदन करे – डीमैट खाता खोले , kyc करे |
- Sip की निवेश राशि की तारिक चयन करे |
- निवेश की अवधि चुने |
3. Sip स्कीम के क्या लाभ है ?
- निवेश में 100 रूपए की राशि से निवेशक निवेश कर सकता है |
- कम जोखिम वाला निवेश है |
- बाजार के हिसाब से कर सकते है , निवेश |
- चक्रवृत्ति ब्याज के आधार पर निवेशक को भारी रिटर्न मिलता है |