Petrol Diesel Price Rates Today; इन राज्यों में है पेट्रोल डीजल सस्ता , जानें अपने शहर और राज्य का दाम

Top 10 States petrol Diesel low price rates Today ; भारत में आज दिनांक 17, मई 2024 को पेट्रोल डीजल की औसत कीमत ₹104.21 और 92.15 प्रति लीटर है । पिछले दो महीनो में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है । हालांकि इनकी कीमतों में उतार चढ़ाव चलता रहता है । आप भारत के राज्य और जिलों में आपकी पेट्रोल और डीजल की औसत कीमत को देख सकते हैं ।

रोज सुबह तय होती हैं पेट्रोल डीजल की कीमत।

डीजल पेट्रोल की कीमत ऐसा देखा जा रहा है कि विदेशी मुद्रा में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलती है। जिसके चलते रोज सुबह भारतीय बाजार में लोगों के बीच पेट्रोल डीजल की कीमत प्रस्तुत कराई जाती है। कंपनी की ओर से रॉयल मार्केटिंग कंपनी रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमत की जानकारी ग्राहकों के बीच जारी करती है। एवं इंडियन ऑयल इंडियन पेट्रोलियम इंडियन हिंदुस्तान के माध्यम से रोज सुबह 5:00 बजे पेट्रोलियम की कीमत को संशोधित किया जाता है।

आज के इस आर्टिकल मैं हम जानेंगे कि किन 10 टॉप राज्यों और शहरों मे पेट्रोल डीजल सस्ते में उपलब्ध कराया जाता है । साथ ही आप इस सूची के माध्यम से अनुमान लगा सकते हैं । कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कितना बदलाव है।

पैट्रोल की कीमत

Uttar Pradesh96.53/L
NCT of Delhi 96.72/L
Uttrakhand 96.28/L
Assam 96.01/L
Gujarat96.31/L
Punjab96.50/L
Himachal Pradesh 97.58/L
jammu and Kashmir 99.81/L
Jharkhand 99.81/L
Haryana97.34/L.

डीजल की कीमत।

Himachal Pradesh 83.36/L
Jammu and Kashmir 85.15/L
Assam 83.94/L
Karnataka87.49/L
Punjab85.71/L
Uttar Pradesh 89.71/L
NCt of Delhi 89.62/L
Uttarakhand 90.29/L
Gujarat92.06/L
Madhya Pradesh 93.93/L

क्या मैं एसएमएस से पता कर सकता हूं पैट्रोल डीजल रेट ?

जी हां आप बिल्कुल एसएमएस से पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल की रेट।
आपको पता है आप अपने मोबाइल से घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं।आइए जानते sms द्वारा पेट्रोल एवं डीज़ल कीमत को कुछ इस प्रकार चेक कर सकते है। इसी के साथ अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं। तो आपको RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप BPCL के कस्टमर हैं।तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं। .आप HPCL के कस्टमर हैं तो HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

Also Read: LPG Gas Cylinder Subsidy: फिर से ₹450 सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जाने अब कितनी होगी कीमत

Leave a Comment