Bihar udaymi yojana 2024 : बेरोजगारों को मिलेंगे 2-2 लाख रूपए , जाने आवेदन प्रकिया |

बिहार उद्यमी योजना 2024,

Bihar udyami yojana : आज के समय में शिक्षित व्यक्ति भी बेरोजगार घूम रहे है , उसी को कम करने के लिए सरकार ने पढ़े-लिखे बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त करने की योजना बनाते हुए , बिहार सरकार द्वारा बिहार लघु उद्यमी योजना प्रारंभ की गई | इसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार व व्यक्ति चाहे वह किसी भी वर्ग का हो उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा दो लाख तक की राशि दी जाएगी | वह अपना छोटा-मोटा लघु उद्योग अन्य व्यापार शुरू कर सकेंगे , आगे बढ़ते इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं : योजना की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक, पात्रता क्या होगी, लाभ क्या है ,जानने के लिए हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल के माध्यम से बने रहे |

योजना की पृष्टभूमि udyami yojana,

योजना का नाम मुख्यमंत्री बिहार लघु उद्यमी योजना
Launched By श्री नितीश कुमार (बिहार सरकार )
विभाग का नाम सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय
राज्य बिहार
लागू वर्ष 2024 वर्तमान में
लाभार्थी बेरोज़गार युवक , युवतियां एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के व्यक्ति
उद्देश्य बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना , आर्थिक स्थिति सुधारना |
आवेदन online
Official Website click here
udyami yojana

योजना के बारे में , (बिहार udyami yojana)

bihar udyami yojana : बिहार लघु उद्योग में योजना बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा लागू की गई | बिहार लघु उद्योग में योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के 94 लाख परिवार को जो की आर्थिक रूप से कमजोर है गरीब है उनको अभी तक कोई रोजगार प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें लाभ दिया जाएगा | लाभार्थी को व्यापार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा २ लाख तक की राशि प्रदान की जाएगी | खासकर इस योजना का लाभ ग्रामीण इलाको के व्यक्तियों को मिलेगा | जिसमे हितग्राही को प्रथम क़िस्त 50 हजार द्वितीय क़िस्त के रूप में 1 लाख व् अंतिम राशि के रूप में 50 हजार तक सहायता राशि प्रदान की जाएगी |

लाभ और विशेषताएं (बिहार udyami yojana),

  • सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत 50000 हजार लाभार्थियों का चयन किया जाएगा |
  • शुरुआत में इस योजना के लिए आवेदन करने की तिथि 5 फरवरी 2024 और लास्ट तारीख 20 फरवरी 2024 थी | परन्तु हाल ही में खबरों में आई जानकारी के अनुसार इस योजना के आवेदन वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले शुरू हो जाएँगे |
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी , जिससे बेरोजगार व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है |
  • इस योजना से नवयुवकों को भी बेरोजगार मिल पाएगा |
udyami yojana bihar

पात्रता (बिहार udyami yojana),

  • योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति बिहार राज्य में निवासरत होना चाहिए |
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करता है की मासिक आय 6000 या उससे कम होनी चाहिए |
  • योजना के तहत परिवार का केवल एक ही व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा |
  • योजना के लिए आयु 18 से 50 वर्ष के भीतर होनी चाहिए |
  • इस योजना का अंतर्गत सभी वर्गों के गरीब व्यक्ति,आर्थिक रूप से कमजोर और बेरोजगार परिवार योजना के प्राफ्त होंगे |
  • योजना के लाभार्थी 10 +2 intermediat पास होना अनिवार्य है | या politechnic , diploma किया हो |
  • लाभार्थी के द्वारा बिहार राज्य की किसी भी व्यवसायी योजना में लाभ ले रखा है | वह व्यक्ति मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ नहीं उठा सकता है |
  • sc /st /अति पिछड़ा वर्ग / महिला /युवा /अल्पसंख़्यक आदि |
Green and Blue Professional Medical Facebook Fundraiser Cover Photo
Green and Blue Professional Medical Facebook Fundraiser Cover Photo (1)

बिहार की सभी sarkari yojana के जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो कीजिये |

आवेदन प्रकिया ( बिहार udyami yojana) ,

बिहार udyami yojana मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन के लिए इच्छुक लाभार्थी को (बिहार udyami yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट के होमपेज पर आपको पंजीकरण फॉर्म पर आवेदन करना होगा | सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जानकारी भरकर आवेदन के लिए id बननी होगी | ध्यान रहे की आधार कार्ड के मोबाइल नंबर पर आने वालेOtp और आपके द्वारा दिए गए नंबर एक हो | लाभार्थी के मोबाइल पर id व् पासवर्ड प्राफ्त होंगे | फिर लाभार्थी को आवेदन पत्र में दी गई सारी जानकारी स्पष्ट रूप से भरनी होगी | लाभार्थी के द्वारा भरी जानकारी recheck करके सबमिट करना होगा |

आवश्यक दस्तावेज ( बिहार udyami yojana) ,

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  2. मार्कशीट ( जन्म दिनांक प्रमाण पत्र )
  3. 10+2 इंटरमीडिएट कक्षा प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. पासपोर्ट फोटो
  7. हस्ताक्षर का फोटो
  8. रद्द किया गया चेक

लोगो द्वारा अक्सर पूछे किये गए प्रश्न !

1. How to check bihar udyami yojana list 2024,

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी वित्तीय वर्ष 2023 -24 के चयनित लाभार्थी की सूची चेक कर सकते है | इसके लिए लाभार्थी को वेबसाइट के होमपेज पर चयनित लाभार्थी के सूची चेक करने के लिए option चेक करना होगा | सूची डाउनलोड करके लाभार्थी अपने id , के जरिये अपना नाम चेक कर सकते है | साथ ही अन्य सूची जैसे राशि भुगतान , स्वीकृत रसीद आदि जान सकते है |

2. बिहार उद्यमी योजना युवाओं के लिए कैसे फायदेमंद है ?

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बेरोजगार युवा एवं युवती के लिए बहुत फायदेमंद है क्योकि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपना नया व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है | सरकार द्वारा इस योजना में सहायता राशि प्रदान की जाती है | प्रथम क़िस्त के रूप में 50000 रूपए , द्वितीय क़िस्त के रूप में 1 लाख और तीसरी क़िस्त के रूप में 50 हजार रूपए दिए जाएंगे | जिससे युवा आत्मनिर्भर भारत बनने में बड़ा योगदान देंगे |

Leave a Comment