pm vishwakarma yojana,
pm vishwakarma yojana : पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा 17 सितंबर 2023 में इस योजना की घोषणा की गई थी इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर कारीगरो ,शिल्पकारो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।वह साथ ही उनके कार्यों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु उन्हें आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करना सिखाया जाएगा । आइए आगे जानते हैं कि किस प्रकार इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को लाभ मिलेगा ,वह कौन इसके पात्र होंगे ,क्या लाभ प्राप्त होगा , अगर आप कारीगर और शिल्पकार कि श्रेणी में आते हैं तो यह योजना आपके लिए लाभकारी हो सकती है ।कृपया आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़े ।
pm vishwakarma yojana पृष्टभूमि ,
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना |
Launched By | श्री नरेंद्र मोदी ( केंद्र सरकार ) |
विभाग का नाम | सूक्ष्म , लघु , मध्यम उद्योग मंत्रालय |
लागू वर्ष | सितंबर, 2023 |
उद्देश्य | शिल्पकार एवं कारीगरों को व्यवसाय प्रदान करना | |
लाभार्थी | कारीगर , शिल्पकार , लघु व्यवसाय कर्मचारी | |
आवेदन प्रकिया | Online |
official Website | Click Here |
pm vishwakarma yojana योजना के बारे में ,
भारत के शिल्पकारों व कारीगरों को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जी ने पीएम विश्वकर्मा योजना प्रारंभ की इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के 140 से अधिक जातियों को लाभ प्रदान किया जाएगा । योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपने उत्पादन बढ़ाने के लिए अंतर्गत ट्रेनिंग के प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। योजना के तहत लाभार्थी को अपनी खूबी निखारने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें उन्हें आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल को सिखाया जाएगा , विश्वकर्म योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर सकते हैं। योजना के तहत उन्हे 5% ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन मिल सकता है जो कि दो किस्तों में चुकाना होगा ।
pm vishwakarma yojana पात्रता ,
- सभी प्रकार के शिल्पकार व कारीगर योजना के तहत पात्र होंगे ।
- जैसे कुमार, लोहार ,मोची, मूर्तिकार ,कारपेंटर , नए दर्जी, मालाकार , नाव चलाने वाले, आदि सभी प्रकार के कारीगर व् शिल्पकार पात्र होंगे ।
- योजना के तहत लाभ लेने के लिए भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं।
- लाभार्थी व्यक्ति या तो शिल्पकार या कारीगर होना चाहिए ।
- लाभार्थी व्यक्ति के पास योजना के तहत अपना जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है ।
- योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय की जातियां पात्र होगी ।
pm vishwakarma yojana online apply 2023 Documents ,
- आधार कार्ड पहचान पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
pm vishwakarma yojana योजना के लाभ व विशेषताएं ,
- लाभार्थी को योजना के तहत 15000 की प्राशि प्रदान की जाएगी ।
- इस योजना के तहत शिल्पकार और कारीगरों के 140 जातियों को लाभ प्रदान किया जाएगा ।
- लाभार्थी को आर्थिक सहायता हेतु 3 लाख तक का लोन कम ब्याज दर 5% पर प्रदान किया जाएगा ।
- पहले चरण में एक लाख व दूसरे चरण में 2 लाख का लोन दिया जाएगा ।
- इस योजना में कामगारों को प्रत्येक माह 500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- लाभार्थी कामगारों को आधुनिक उपकरण का इस्तेमाल सिखाने में ट्रेनिंग सर्टिफिकेट व आईडी भी दी जाएगी।
- इस योजना के तहत व्यवसाय के प्रति भी लोन सहायता प्रदान की जाएगी ।
- योजना के तहत लोहार ,कुमार , मोची, दर्जी,धोबी सभी प्रकार के कार्यकर्ताओं को लाभ दिया जाएगा ।
- सरकार द्वारा योजना के लिए 13000 करोड रुपए का बजट पास किया गया है ।
pm vishwakarma yojana online apply 2023,
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के ऑनलाइन आवेदन की निम्न प्रकिया के चरण कुछ इस प्रकार है | vishwakarma yojana,
- आपको सबसे पहले pm vishwakarma yojana की official वेबसाइट https://www.pmvishwakarma.gov.in/ पर जाना होगा |
- होमपेज पर आपको how To Register टेक्स्ट दिखेगा उस पर क्लिक करके आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आवेदन के चरण देख सकते है | अन्यथा आप लॉगिन बटन पर क्लीक कीजिये |
- लॉगिन बटन पर आपको लाभार्थी आवेदन लॉगिन option को choose करना है |
- लाभार्थी आवेदन में आपको मोबाइल नंबर , व् आधार सत्यापन करना होगा |
- सत्यापन होने के बाद आपको कारीगर पंजीकरण फॉर्म में पंजीकरण फॉर्म के लिए आवेदन पर क्लिक करना होगा |
- आवेदन के तत्पश्चात आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के डिजिटल Digital Certificate , id डाउनलोड करना होगा |
- अब आप विभिन्न योजना के आवेदन घटको के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन के बाद प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर अपना आवेदन स्टेटस भी चेक कर सकते है |
लोगो द्वारा अक्सर पूछे गए प्रश्न,
1. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में कितना लोन मिलता है ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना श्री नरेंद मोदी द्वारा लागु की गयी है | इस योजना में कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता के रूप में लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है | यह राशि टुकड़ो में मिलती है , पहले चरण में 1 लाख रूपए मिलते है | दूसरे चरण में 2 लाख रूपए , इस राशि से लाभार्थी अपने कारोबार को बढ़ा सकते है | सरकार द्वारा लाभार्थी का शुरू किया गया व्यवसाय को लघु से दीर्घ करने में कई सरकारी योजनाओ के जरिये सहायता राशि बड़े पैमाने पर दी जाती है |
2. महिलाओ के लिए pm vishwakarma yojana कैसे फायदेमंद है ?
महिला शक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएँ जारी की है | उसी में pm vishwakarma yojana की अहम भूमिका है | इस योजना के जरिये महिलाएँ अपने हस्तशिल्प कलाओ से लघु व्यवसाय को शुभारंभ कर सकती है| इसमें कंगन बेलना, सिलाई मशीन , कपडे की दूकान जैसे कई व्यवसाय सरकार की सहायता से प्रांरभ कर सकती है | और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकती है|