Stand Up India Loan Scheme – Key Apply, Features, Eligibility Criteria, Benefits & interest rate.

Stand Up India Loan Scheme

Stand Up India Loan Scheme : आज के समय में युवा कुछ नया करने की सोच रखते हैं | कोई खुद का व्यापार शुरू करना चाहता है या छोटा -मोटा उद्यम निर्माण करके व्यापारी क्षेत्र में जाना चाहता हैं | इसी के तहत नागरिकों को रोजगार प्रदान करने और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्टैंड अप इंडिया लोन योजना लागू की गई है | यह योजना 2016 से चलाई जा रही है | इस योजना के अंतर्गत महिलाओं, अनुसूचित जाति और एसटी समुदायों को कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा | यह योजना ऋण राशि के साथ कई प्रकार के अन्य लाभ भी प्रदान करती है | आईए जानते हैं की इस योजना की प्रकिया , लाभ , विशेषता आदि |

योजना की पृष्टभूमि Stand Up India Loan Scheme ;

योजना का नाम स्टैंडअप इंडिया लोन स्कीम
Launched By श्री नरेंद्र मोदी (primeminister )
संचालित प्रकार बैंको द्वारा
लागू वर्ष 2016
उद्देश्य महिलाओं , st ,sc वर्ग के लोगो को उद्यम शुरू करने के लिए ऋण प्रदान करना |
लाभार्थी महिलाएँ , अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति
फायदे उद्यमिता के लिए ऋण
आवेदन प्रकिया online
Official Website Click here
Stand Up India Loan Scheme

योजना के बारे में ; Stand Up India Loan Scheme

Stand Up India Loan Scheme ; भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्टैंड अप इंडिया लोन योजना लागू की गई | यह योजना 2016 में लागू की गई थी | इस योजना के अंतर्गत महिलाओं ,अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा | रोजगार प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजना लागू की जा रही है इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2016 में लागू की गई स्टैंड अप लोन योजना के तहत युवाओ को अपने सपनों को साकार करने के लिए सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर अनुसूचित जाति ,जनजाति और महिलाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा | इस योजना के तहत 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन बैंकों द्वारा लाभार्थी के सीधे खाते भेजा जाएगा | योजना के तहत बैंक द्वारा विनिर्माण और उद्योग स्थापित करने वाले उम्मीदवारों को ऋण प्रदान किया जाएगा |

यह भी पढ़े !

योजना के उद्देश्य Stand Up India Loan Scheme

  • सरकार द्वारा Stand Up India Loan योजना लागू करने का उद्देश्य बैंकों द्वारा कम ब्याज दर पर 10 लाख से 1 करोड़ तक ऋण प्रदान करना है |
  • ग्रीनफील्ड उद्योग स्थापित करने के लिए प्रत्येक बैंक शाखा में कम से कम एक एसटी ,एससी या महिला को एक करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जाना है |
  • उद्यम विनिर्माण सेवाओं ,कृषि या किसी भी व्यपारीक क्षेत्र में हो सकता है |

योजना की विशेषताएं Stand Up India Loan Scheme

  1. प्राथमिकता :-योजना के अंतर्गत st , sc वर्ग के लोगों और महिलाओं को योजना के तहत प्राथमिकता प्रदान की जाएगी | जिससे उनको उद्यमी बनने में सहायता मिल सके |
  2. ब्याज दर : – योजना के अंतर्गत बैंको द्वारा लाभार्थी को बैंक की सबसे कम ब्याज लागू दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा | यानि की सबसे कम ब्याज दर पर ऋण प्राफ्त होगा | बैंक का एमसीएलआर (आधार) मूल्य + 3% + कार्यकाल प्रीमियम |
  3. सुरक्षा : – योजना के अंतर्गत ऋण को प्राथमिक सुरक्षा के अलावा भी ऋण बैंको द्वारा स्टैंडअप योजना ऋण के लिए क्रेडिट गारंटी द्वारा भी सुरक्षित किया जा सकता है |
  4. वापसी :- योजना के तहत लाभार्थी द्वारा लिया गया ऋण की समय सीमा 7 वर्ष निर्धारित की गई है | लाभार्थी को 7 वर्ष तक ऋण वापसी करनी होगी |

योजना की ब्याजदर Stand Up India Loan Scheme

Stand Up India Loan Scheme की ब्याज दर नाममात्र है, जो किसी वित्तीय संस्थान द्वारा दी जाने वाली अन्य दरों से कम है। यह समग्र उधारी मूल्य को कम कर देता है। इसकी ब्याज दर सहित न्यूनतम और अधिकतम राशि निचे टेबल में देख सकते है |

ब्याज दरबैंक का एमसीएलआर (आधार) मूल्य + 3% + कार्यकाल प्रीमियम
न्यूनतम और अधिकतम राशि ₹10 लाख – ₹1 करोड़
Stand Up India Loan Scheme
Stand Up India Loan Scheme

योजना की पात्रता Stand Up India Loan Scheme

योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी निचे दिए गई पात्रता के आधार पर आवेदन कर सकते है |

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
  • उद्यमी शुरू करने का टर्न ओवर 25 करोड़ से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • एसटी , एससी वर्ग या महिला उद्यमी योजना के तहत पात्र मानी जाएगी ।
  • आवेदक अन्य किसी योजना में उद्योग के लिए ऋण के तहत पात्र है तो उससे इस योजना के तहत अपात्र माना जाएगा |
  • आवेदक किसी वित्तीय संस्थान या किसी अन्य संगठन का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक पंजीकरण दस्तावेज होने चाहिए |
  • उद्यमी में लगाए गए संसधान Eco -freindly होने चाहिए |

योजना के आवश्यक दस्तावेज Stand Up India Loan Scheme

  • पासपोर्ट फोटो के साथ आवेदन पत्र |
  • पहचान प्रमाण: ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड, शक्ति चालान या एक फोन चालान
  • वाणिज्यिक उद्यम सौदे का प्रमाण |
  • साझेदारी का उल्लेख प्रमाण पत्र |
  • कार्यालय स्थान/उत्पादन इकाई के किराया निपटान की प्रतियां
  • बैंक द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज़ |

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया Stand Up India Loan Scheme

योजना के तहत Sc , St और महिला लाभार्थी जो इस योजना के तहत पात्र है वो हमारे द्वारा बताये गए आर्टिकल में ऑनलाइन आवेदन प्रकिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते है |

  • आधिकारिक वेबसाइट Stand Up India Loan Scheme https://www.standupmitra.in/ पर जाएं। 
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करें |
  • सबसे पहले अपने देश, जिले, शहर, गांव और पिन कोड के साथ महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके पंजीकरण फॉर्म पूरा भरे |
  • क्या आप इस योजना के तहत 51% छूट की पात्र है | या sc , st और महिला वर्ग का चयन करके फॉर्म को चुने |
  • इसके बाद आवेदक को अपने किस प्रकार का उद्यम शुरू करना चाहता है कितना ऋण वे वास्तव में प्राप्त करना चाहता हैं,। और उद्यमी की अन्य जानकारी को भरे |
  • इसके अलावा, उन्हें व्यवसाय के प्रकार, वर्षों के अनुभव और वाणिज्यिक उद्यम गतिविधि के आधार पर पिछले व्यावसायिक अनुभव भी बता सकता है |
  • साथ ही फॉर्म में लाभार्थी की उद्यमी की जानकारी ईमेल id , मोबाइल नंबर , और पते को सही से भरे |
  • संबधित फॉर्म को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरा करे | उद्यमी योजना से संचालित बैंक के द्वारा लाभार्थी को ऋण के लिए संम्पर्क किया जाएगा |

योजना द्वारा संचालित बैंक Stand Up India Loan Scheme

Axis BankIndian Bank
Bank of BarodaIndian Overseas Bank
Bank of IndiaJammu & Kashmir Bank Ltd
Bank of MaharashtraPunjab and Sind Bank
Canara BankPNB Bank
Central Bank of IndiaSBI
ICICI BankUnion Bank of India
IDIB BankUco Bank
Stand Up India Loan Scheme

FAQ’s Stand Up India Loan Scheme

1. स्टैंडअप इंडिया लोन योजना सरल भाषा में क्या है ?

स्टैंडअप इंडिया लोन योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही ऋण देयक योजना है | इसमें sc , st और महिलाओ को व्यापार शुरू करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जाता है |

2. स्टैंडअप इंडिया लोन योजना ऋण की वापसी अवधि क्या है ?

स्टैंडअप इंडिया लोन योजना के तहत लाभार्थी को 10 लाख़ से 1 करोड़ तक ऋण दिया जाता है इसकी वापसी की अवधि 7 वर्ष निर्धारित है |

1 thought on “Stand Up India Loan Scheme – Key Apply, Features, Eligibility Criteria, Benefits & interest rate.”

Leave a Comment