pm yashasvi scholarship scheme 2024 : पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार समय-समय पर स्कॉलरशिप योजनाएं लागू कर रही है । कक्षा 9 एवं 11 की विद्यार्थियों के लिए इसी प्रकार की एक स्कॉलरशिप अवार्ड योजना लागू की गई है । इस योजना के जरिए स्टूडेंट को ₹75000 से ₹1,25000 तक की स्कॉलरशिप की राशि दी जाती है।
अगर आप भी इस योजना के तहत पात्र है। और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं । तो आज के इस आर्टिकल में हम योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
क्या हैं पीएम स्कूलरशिप योजना
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2023-24 में पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सामजिक अधिकारिता मंत्रालय के तहत Pm young achievers scholarship award scheme for vibrant india (pm yashasvi yojana) योजना की शुरआत की है | इस योजना के जरिये छात्रों को 1,25000 तक की स्कूलरशिप प्रदान की जाएगी |इस योजना के जरिए ओबीसी ईबीसी और डीएनटी के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी और मेरिट लिस्ट में आए छात्रों को इस योजना के तहत लाभ भी दिया जाएगा।
पीएम स्कॉलरशिप योजना के लिए कैसे होगा चयन।
पीएम यंग स्कॉलरशिप योजना के तहत विद्यार्थियों का स्कॉलरशिप के लिए चयन निम्न प्रकिया के द्वारा होगा। आप नीचे दी गईं प्रकिया देख सकते हैं।
सबसे पहले छात्रों के आवेदन पीएम स्कॉलरशिप योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर स्वीकारे जाते हैं। आवेदन स्वीकारने के पश्चात आवेदनों का सत्यापन किया जाता है । और डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदन करने वाले आवेदको का चयन किया जाता है । इसके पश्चात स्टेट लेवल पर आवेदको का चुनाव किया जाता है । यह चुनाव मेरीट बेसिस के आधार पर प्राथमिकता देते हुए किया जाता है। इसके पश्चात सभी चुने गए आवेदकों को PFMS के माध्यम से बेनिफिशियरी रिकॉर्ड में जोड़ा जाता है। और आवेदक की मेरिट लिस्ट के आधार पर लाभार्थियों की लिस्ट जारी की जाती है। लिस्ट में सम्मिलित आवेदकों को इस योजना के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।
यहां से करें पीएम स्कॉलरशिप योजना में आवेदन।
हमारे द्वारा बताये गए आर्टिकल के अनुसार छात्र स्टेप टू स्टेप फॉलो करके आवेदन कर सकते है |
- पीएम यशस्वी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी छात्र को Pm yashasavi yojana के ऑफिसियल पोर्टल.nta.ac.in को visit करना होगा |
- लाभार्थी छात्र को मोबाइल नंबर और ईमेल Id वेरीफाई करके पोर्टल पर पंजीयन करना होगा |
- पंजीयन होने के बाद छात्र को लॉगिन करना होगा |
- लॉगिन करने के बाद छात्र के सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा | उसे पूरा भरकर जानकारी सबमिट करनी होगी|
- अब छात्र को प्रोफाइल सेक्शन में अपनी kyc करनी होगी | आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर kyc प्रकिया पूर्ण करनी होगी |
- छात्र को अपनी प्रोफाइल के माध्यम से admit card डाउनलोड करना होगा | साथ ही लॉगिन id और पासवर्ड सेव करना होंगे |
Also Read: Union Bank Loan 2024: बिना किसी गारंटी के पाए ₹50000 से ₹200000, ऑनलाइन करें आवेदन
मुझे 3किलो वाट का पैनल लगवाना है कितना पैसा लगेगा
140070100031772