rail kaushal vikas yojana apply online 2024
rail kaushal vikas yojana apply online 2024 (Direct link) : वे सभी स्टूडेंट जो रेल कौशल विकास विभाग में free training और free certificate का बेसभरी से इंतजार कर रहे थे | उन सभी के लिए हम आज के इस आर्टिकल के माध्यम से rail kaushal vikas yojana apply online 2024 (Direct link) के बारे में जानेंगे | आप सभी से निवेदन है की आर्टिकल के अंत तक बने रहे | जिससे आप आसानी इस योजना के तहत लाभ प्राफ्त कर सके|
योजना की पृष्ठ्भूमि rail kaushal vikas yojana apply online 2024 (Direct link)
योजना का नाम | प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना 2024 |
Launched By | केंद्र सरकार |
विभाग का नाम | North east frontier railway |
लागू वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | 10th passed candidate |
उद्देश्य | विद्यार्थियों को फ्री सर्टिफिकेट और फ्री ट्रेनिंग प्रदान करना | युवा को कुशल बनाना, देश को है आगे बढ़ाना | |
आवेदन प्रकिया | Online |
आवेदन प्रारंभ तिथि | 07.04.2024 (00:00 hrs.) |
अंतिम तिथि | 20.04.2024 (23:59 hrs.) (14 days). |
Download Official Notification | Click here |
Apply link (Direct link ) | Click here |
Official Website | Click here |
योजना के बारे में ; Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों युवाओ को रेल कौशल क्षेत्र में फ्री प्रशिक्षण एवं फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी | जिसके जरिये युवाओ को जॉब पाने के लिए सुनहरा अवसर प्राफ्त होगा | इस योजना के जरिये लाभार्थी /अभ्यर्थी को एसी मकेनिक, कारपेंटर , कंप्यूटर बेसिक , सीएनएसएस , इलेक्ट्रिकल , इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स , टेक्नीशियन , वेल्डिंग , आईटी बेसिक इत्यादि का भारतीय रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से कौशल प्रदान दिया जायेगा. साथ ही भविष्य में रेलवे विभाग में जॉब पाने का बेहतरीन मौका मिल सकता है |
यह भी पढ़े !
योजना का उद्देश्य Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
- बेरोजगारों युवाओ को फ्री ट्रेनिंग और फ्री सर्टिफिकेट प्रदान करना |
- रेल कौशल विकास के अंतर्गत लाभार्थी चयनित कोर्सेज में उपलब्धि प्रदान करना |
- युवाओ को रोजगार के लिए सशक्त बनाना| और रेलवे मंत्रालय में जॉब के लिए काबिल बनाना |
- रोजगार के नए अवसर प्रदान करना |
योजना के लाभ एवं विशेषता Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
- युवाओ को योजना के तहत अपने चयनित कोर्सेज पर प्रशिक्षण प्रदान करना |
- 2 सफ्ताह के प्रशिक्षण से युवाओ को स्किल प्रदान करना |
- प्रशिक्षण के बाद जॉब के लिए अवसर देना|
- सरकारी प्रचलित संस्था के माध्यम से फ्री ट्रेनिंग और फ्री सर्टिफिकेट देना |
- लाभार्थी को अपने क्षेत्र के नजदीकी प्रचलित चयनित संस्था से प्रशिक्षण का मौका मिलना |
- योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन होगा |
योजना की पात्रता Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
- लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए |
- न्यूनतम 10 वी पास विद्यार्थी होना चाहिए |
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम होना चाहिए |
- बेरोजगार युवाओ को ही इस योजना के तहत लाभ प्राफ्त होगा |
- ऐसी किसी भी योजना में लाभ लिए लाभार्थी इसके पात्र नहीं माने जाएंगे |
योजना के तहत प्रशिक्षण क्षेत्र Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
- AC Mechanic,
- Carpenter,
- CNSS (Communication Network & Surveillance System),
- Computer Basics,
- Concreting,
- Electrical,
- Electronics & Instrumentation,
- Fitters,
- Instrument Mechanic (Electrical & Electronics),
- Machinist,
- Refrigeration & AC,
- Technician Mechatronics,
- Track laying,
- Welding,
- Bar
- Bending and Basics of IT
- S&T in Indian Railway
इन सभी क्षेत्र में लाभार्थी अपने अनुसार प्रशिक्षण को चयन करके योजना के लिए आवेदन कर सकता है |
योजना के आवश्यक दस्तावेज | Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
- शैक्षणिक दस्तावेज – 10th , 12th और अन्य दस्तावेज |
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड , पैन कार्ड , या पहचान अन्य प्रमाण पत्र |
- फोटोग्राफ और Sign
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- आफ़िडेबिट
- बैंक पासबुक
जल्द ऐसे करे आवेदन Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
प्रधानमंत्री रेल कौशल विकास योजना के तहत इच्छुक लाभार्थी आवेदन करना चाहते है | तो हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है | आवेदन की अंतिम दिनांक का ध्यान रखे |
- सबसे पहले आवेदक को रेल मंत्रालय द्वारा रेल कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट Apply Direct link वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब इसके होम पेज पर आपको Apply New सेक्शन दिखेगा |
- आपको अब Notification no , state और institute का चयन करना होगा |
- सर्च बटन पर क्लिक करके आपको चुने हुए institute के लिए Apply करना होगा | .
- आपको चयनित कोर्सेज के आधार पर इंस्टिट्यूट चयन करना होगा | उसी के बाद आप आगे प्रकिया को आगे बढ़ाए |
- आवेदन करने से पहले दिए गए अधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके उसे अच्छी तरह से पढ़ लें .
- अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए मागी गई सभी जानकारी को भरना है.
- इसके बाद आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा.
- अब लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म में मागी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है.
- इसके बाद वेबसाइट में फोटो , सिग्नेचर के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है.
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना है .
- अंत में फॉर्म को प्रिंट के बटन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म की कॉपी को डाउनलोड करना है और भविष्य के लिए प्रिंट आउट अपने पास रखना है.|
हमारे द्वारा बताये गयी आवेदन प्रकिया को फॉलो करके आप आवेदन फॉर्म भर सकते है |
FAQ’S – Rail kaushal vikas yojana apply online 2024
1. रेल कौशल विकास योजना के लिए शैक्षणिक पात्रता क्या है ?
रेल कौशल विकास योजना में लाभार्थी न्यूनतम 10 वी कक्षा से उत्त्रिण होना चाहिए | एवं लाभार्थी अपनी उच्च योग्यता के अनुसार कोर्सेज का चयनित कर सकते है |
2. रेल कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कहाँ होगा |
रेल कौशल विकास योजना के तहत लाभार्थी का प्रशिक्षण अपने राज्य के नजदीकी चयनित संस्था के माध्यम से दिया जाएगा | वही से लाभार्थी को फ्री सर्टिफिकेट और फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |
1 thought on “Rail kaushal vikas yojana apply online 2024 (Direct link). जल्द करे आवेदन , कही हो न जाए देरी |”