solar water heater subsidy in uttarakhand;
solar water heater subsidy in uttarakhand : सरकार द्वारा देश के विकास को बढ़ाने के लिए नई-नई तकनीकों का उपयोग नागरिकों तक पहुंचाने के लिए नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है | इसी प्रकार पर्यावरण प्रदूषण और बिजली बिल को कम करने के लिए उत्तराखंड ureda akshayata एजेंसी द्वारा बड़ी सोलर योजना उत्तराखंड सोलर वाटर हीटर योजना की शुरुआत की गई है | उत्तराखंड राज्य में लागू इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को पानी गर्म करने के लिए वाटर हीटर उपलब्ध कराने के लिए 30% से 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इससे नागरिकों को पानी गर्म करने के लिए किसी दूसरे ईंधन जिसे लकड़ी कोयला आदि की आवश्यकता नहीं होगी | इस यंत्र को चलाने के लिए सोलर पैनल की आवश्यकता होगी |आप भी उत्तराखंड के निवासी और वाटर हीटर में सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे योजना की संपूर्ण प्रक्रिया , पात्रता ,लाभ ,दस्तावेज आदि | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हमारे द्वारा प्रस्तुत योजना की जानकारी को अंत तक अवश्य पढ़े !
योजना की पृष्ठ्भूमि solar water heater subsidy in uttarakhand
योजना का नाम | सोलर वाटर हीटर उरेडा अक्षत सब्सिडी योजना उत्तराखंड |
Launched By | उत्तराखंड सरकार |
विभाग का नाम | Uttarakhand Renewable Energy Development Agency Government of Uttarakhand |
लागू वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | उत्तराखंड राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिको को वाटर हीटर उपलब्ध कराने के लिए सब्सिडी प्रदान करना | |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
Official Website | click here |
योजना के बारे में ; solar water heater subsidy in uttarakhand
उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड में उरेडा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी द्वारा बिजली बचत और पर्यावरण प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से सोलर वाटर हीटर योजना को आरंभ किया गया है | इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के नागरिकों को वाटर हीटर उपलब्ध कराने के साथ-साथ 7% तक की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी | सोलर वाटर हीटर एक प्रकार का यंत्र जिसके द्वारा पानी गर्म किया जाता है| इस यंत्र के द्वारा छत पर लगे सोलर पैनल जो सूर्य से आती किरणों को इकट्ठा करता है| और ऊर्जा बनता है जिससे पानी गर्म किया जा सकता है | यह पूरी तरह से ऊर्जा से चलता है | इसमें किसी भी प्रकार की ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है | इस यंत्र के अंतर्गत कोई खतरा नहीं होता और नाही कोई बिजली की खपत होती है|
यह भी पढ़े ! solar water heater subsidy in uttarakhand
योजना का उद्देश्य solar water heater subsidy in uttarakhand
- सोलर वाटर हीटर योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों के बिजली की बिल की कमी करना और बिजली की बचत करना है|
- इसके अलावा इस योजना के लागू होने से पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी |
- लोगों द्वारा पानी गर्म करने के लिए ईंधन जैसे लकड़ी का प्रयोग किया जाता है | परंतु यंत्र से सौर ऊर्जा के द्वारा पानी गर्म किया जा सकेगा ,जिससे बिजली और पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी |
- साथ ही लोगों द्वारा ईंधन के लिए वनों की कटाई भी रोकी जा सकती है | इस योजना के चलते वनो की कटाई में भी गिरावट आएगी |
योजना के लाभ और विशेषताएं solar water heater subsidy in uttarakhand
- सोलर हीटर वाटर योजना उत्तराखंड सरकार की उरेडा एजेंसी द्वारा आरंभ की गई है |
- इस योजना के लागू होने से घर में वाटर हीटर उपलब्ध होगा | जिससे घरों के बिजली बिल में कमी आएगी |
- उरेडा के अनुसार योजना के प्रारंभ होने से उत्तराखंड राज्य में वाटर हीटर लगाए जाने से प्रतिवर्ष लगभग 1500 यूनिट बिजली बचाई जा सकेगी |
- योजना के अंतर्गत उत्तराखंड वॉटर हिटर यंत्रों की कीमत काफी कम लगभग 100% क्षमता वाले वाटर हीटर मात्र 15 से 20 हजार में उपलब्ध हो जाता है |
- योजना के अंतर्गत के कम कीमत के बावजूद ऊर्जा द्वारा वॉटर हिटर घरेलू उपयोग के लिए लगने पर 7% की सब्सिडी और कमर्शियल उपभोग के लिए 30% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
- योजना के तहत केवल 100 लीटर क्षमता वाले वाटर हीटर लगने में 1 वर्ष में लगभग 1.5 टन व कार्बनऑक्साइड की उत्सर्जन को भी रोका जा सकता है|
- सोलर वाटर हीटर एक बार लगाने की पश्चात घर के लिए 15 से 20 वर्ष तक प्रयोग में लाया जा सकता है| यानी कि इसकी खराब होने की संभावना कम होती है |
- योजना के अंतर्गत उत्तराखंड की नागरिक को वॉटर हिटर लगाने की बिजली की तो बचत होगी साथ ही वाटर हीटर लगवाने पर उत्तराखंड सरकार द्वारा बिजली के बिल में भी विशेष छूट दी जाएगी |
- वाटर हीटर का प्रयोग कई स्थानों पर किया जा सकता है जैसे -घरो में ,अस्पतालों में, होटल में, डेयरी प्लांट, छात्रावास ,स्विमिंग पूल, आदि में किया जा सकता है |
योजना की पात्रता solar water heater subsidy in uttarakhand
- आवेदक उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए |
- लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- आवेदक के द्वारा पहले कभी किसी भी सोलर पैनल योजना में लाभ लिए गया है तो उसे इस योजना के तहत अपात्र माना जाएगा |
- आवेदक के नाम से बिजली बिल कनेक्शन होना चाहिए |
योजना के आवश्यक दस्तावेज solar water heater subsidy in uttarakhand
- पहचान पत्र – आधार कार्ड , वोटर id , पैन कार्ड
- बिजली बिल कनेक्शन प्रमाण पत्र |
- निवासी प्रमाण पत्र
- फोटो
- आवेदन प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर , ईमेल |
- चेक / कैश भुगतान के लिए
योजना के लिए आवेदन प्रकिया solar water heater subsidy in uttarakhand
- सोलर वाटर हीटर में लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी से संम्पर्क करना होगा |
- इसके लिए आपको भारत सरकार के नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा आप इन कंपनियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- अपनी नजदीकी एवं भरोसेमंद कंपनी से सम्पर्क करने के बाद आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे वॉटर हीटर की क्षमता और रूफटॉप एरिया आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद हमारे द्वारा बताये गए आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके आवेदन फॉर्म को संबंधित कंपनी के कार्यालय में जमा करना होगा |
- कम्पनी के द्वारा आपके फॉर्म की जांच की जाएगी | और आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी सही होने पर आपको कंपनी के द्वारा भुगतान करने के लिए कहा जाएगा |
- इसके बाद आपको योजना की शर्तो के अनुसार सब्सिडी की कुल लागत का 20 से 60 प्रतिशत तक दी जाएगी|
- आपके आवेदन स्वीकार हो जाने के पश्चात कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को आपके घर भेजा जायेगा तथा उनके द्वारा सोलर वॉटर हीटर आपके घर में इंस्टाल कर दिया जायेगा।
- कंपनियां हीटर इंस्टालेशन के लिये कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लेती है।
- अब आप के घर में हीटर इंस्टालेशन होने के पश्चात आप सब्सिडी का लाभ पाने के लिये कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं।
FAQ’ solar water heater subsidy in uttarakhand
1. उरेडा अक्षत सब्सिडी योजना क्या है ?
उरेडा अक्षत सब्सिडी योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के नागरिको को वाटर सोलर हीटर योजना के तहत उनके घर की छत पर सोलर वाटर हीटर लगाने के लिए 20 से 60 % तक की सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है | एवं इसके साथ कई अन्य लाभ भी दिए जाते है |
2. उत्तराखंड में 2024 में नई योजना क्या है ?
उत्तराखंड में 2024 में सोलर वाटर हीटर योजना लागू की है | इसके तहत उत्तराखडं के नागरिको को सोलर वाटर हीटर लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी |